कवर्धा , भुनेश्वर हिरेंद्रवार को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विचार मंच का कबीरधाम जिला संयोजक बनाया गया है , महात्मा गांधी के विचार, दर्शन एवं कार्य के प्रचार, प्रसार, जागृति व कार्य तथा जग जन कल्याण के संयोजन हेतु उत्तर प्रदेश राज्य संगठन विस्तार तथा राष्ट्रीय संयोजक शिवकुमार शौर्य जी की अनुशंसा पर वर्ष 1997 से कार्यरत महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच का कवर्धा, जिला संयोजक पद का दायित्व दिया जाता है। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विचार मंच (सत्य, शांति, अहिंसा एवं वैश्विक ,ग्रामोद्योग ) गैर राजनीतिक संगठन द्वारा नीचे दर्शाए अनुसार कार्य किए जाते है। गांधी शांति यात्रा एवं वैश्विक समानता का आयोजन , सत्य शांति अहिंसा समता, एकता ,विश्वबंधुत्व व आर्थिक उन्नती व समानता पर कार्य , हर मन में गांधी हो, हर घर में गांधी हो , हर गांव में शांतिदूत हर शहर में शांतिदूत अभियान व शांतिदूत सम्मेलन ,पीपल बरगद नीम पौधारोपण राष्ट्रीय अभियान (२५ अगस्त से २ अक्तूबर), नशामुक्त परिवार व नशामुक्त राष्ट्र अभियान , गांधी विचार दर्शन कार्य कर स्वावलंबन ‘गांधीग्राम’ व “गांधी शांति धाम” बनाना ,बाल गांधी केंद्र अभियान, बच्चों में गांधी बनाना, गांधी सम्मेलन आयोजन करना सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन , खादी स्वदेशी उत्पाद एवं प्राकृतिक चिकित्सा अपनाओं अभियान चलाना , झूठा प्रचार, धर्मांधता, नफरत व बुराई के विरूध्द सत्य व सहिष्णुता का अभियान चलाना । ज्ञात हो की गांधी विचार पर कार्य करना जितना कठिन है उतना सरल भी है। जैसे झूठ न बोलना, सत्य के मार्ग पर चलना, नशा नही करना, हिंसा नही करना, ईर्ष्या नही करना, भ्रष्ट्राचार नही करना, मुनाफाखोरी न करना, ऊँच नीच में भेदभाव नहीं करना, जातपात व धर्म में भेद नही करना, स्वच्छ व उज्वल चरित्र बने ऐसा कार्य करना, ईमानदार होना तथा अधिक लालच न करना जैसे विचार व कार्य अपेक्षित करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया है ।