कवर्धा : छत्तीसगढ़ एग्रीकान कमेटी एवं कामनलैंड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम में ग्रामीण स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहां भूमि के लिए साइट के लिए कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामवासियों की उपस्थिति में की गई |
बैठक में चर्चा के दौरान वर्तमान परिद्रश्य को ध्यान में रखें जिस प्रकार से विवरण जल का स्तर नीचे जा रहा है, मिट्टी के स्वास्थ्य में लगातार कमी, जकड़न की गुणवत्ता में कमी और लगातार ताप में वृधि के कारण सफलता चक्र का संकल्प का संपूर्ण विश्व को परिप्रेक्ष्य कर दिया है कि भविष्य कैसा होगा? इसी कड़ी में कार्यक्रम प्रमुख मनीषा ने बताया कि हम इसी कड़ी को माने हुए छत्तीसगढ़ एग्रीकान कमेटी कामनलैंड संस्था के साथ मिल कर अगले 20 साल तक कबीरधाम जिले कवर्धा विकासखंड के ग्राम नाउडीह, दौहरी, जरती। दशरंगपुर खुर्द और खाईपार एवं पंडरिया विकासखंड के ग्राम महली, बनियाकुवा, दोमसरा, पौनी और बांधा में प्रयोग के तौर पर भूमि के लिए जाने के लिए कार्यक्रम करेंगे। इस्रक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके लिए हर ग्राम में 10 कवीर किसान का समूह बनायेंगे जिनको प्रशिक्षण के माध्यम से अलग-अलग उदासी, मिट्टी का पानी, खाद आदि के विषज्ञ होंगे जो पहले खुद अपने खेतों में प्रयोग करेंगे फिर अन्य ग्रामीण लोगों को प्रशिक्षित करेंगे विल | इसके साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर कविर स्वयंसेवी का चयन किया जाएगा जो अपनी इच्छा से गांव के विकास में अपने कार्यों से थोड़ा समय निकाल कर मद्दत करेगें जिसमें पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, व्यवहार, पर्यावरण और बाल विकास एवं स्वास्थ्य जैसे मुद्दों में काम करेंगे यह इसके लिए पंजीयन किया जाएगा बच्चों द्वारा पर्यावरण से संबंधित छवि की प्रतियोगिता में जिसकी प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही और छत्तीसगढ़ी सांसकृत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और सभी नामों को पुरुषकार भेट स्वरुप दिया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को आगे ले जाने के एवं अपने प्राकृतिक संसाधनों को सवारने के नशे में कल्पित जिसके लिए पूरा सहयोग करने की भी बात कही जिसमें | इस मौके पर सभी दस ग्रामों में सरपंच, किसान भाई बहन युवा साथी एवं छत्तीसगढ़ कृषिकान समिति कवर्धा टीम से दीपक बागरी, नितेश चंदेल, भूमिका, शुरेंद्र और पवन यादव उपस्तिथ रहे |