कबीरधाम : कवर्धा से पंडरिया पहुंच मार्ग पर हरिन छपरा के पास दो वाहनों की अनियंत्रित होने से आपस में टकराव हुआ जिससे बस में बैठे लग भग 20 यात्रियों को हुई हताहत घायल हुए मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं मिली जानकारी के आधार पर वाहनों का नाम तिवारी बस एवं एक माजदा वाहन क्रमांक UP3C / T 6826 के साथ टकराव हुई जिस पर जन हानि नहीं हुई। कारण भी यह की लगातार वाहनों की गति निर्धारित गतिमान के आधार से अधिक चलने के कारण कहीं पर भी घटना घटित होने की संभावना रहती है जिसके फल स्वरूप यह दुर्घटना सामने आया है।