BP NEWS CG
समाचारसिटी न्यूज़

अविनीस कौर को इसरो के वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफ़ेसर वाईएस रंजन ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow
कवर्धा। बदलते परिवेश में अब बेटियां आसमान छूने की उड़ान भरने लगी है, बेटियां अब पढ़ लिखकर मुकाम हासिल करने लगी हैं।जी हां कवर्धा शहर की लाडली बेटी अविनीस कौर ने तो सच में कमाल कर दिया, कमाल ऐसा कि पूरे परिवार व शहर को गौरवान्वित कर दिया। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 24 मई के दीक्षांत समारोह में अविनीस कौर को प्रतिष्ठित मंच से इसरो के वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफ़ेसर वाईएस रंजन ने एलएलबी भाग 3 के सेमेस्टर 2 में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर तीन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। भारतीय परिधान में रखे गए दीक्षांत समारोह के मंच पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महोदय विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुलपति सच्चिदानंद शुक्ल सहित नामी हस्तियां मौजूद थी जिनकी उपस्थिति में कवर्धा की बिटिया अविनीस कौर को तीन गोल्ड मेडल से नवाजा गया। जिनमें रविवि पदक तथा दानदाता पदक शामिल है।
बता दें कि अवनीश कौर कवर्धा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक गुरदयाल सिंह छाबड़ा की बड़ी सुपुत्री है, अविनीस कौर प्रारंभ से ही शैक्षिणिक स्तर पर प्रतिभाशाली रही है। इस सफलता पर अविनीस कौर ने बताया कि वह इसके बाद एलएलएम करना चाहती है ताकि कानूनी सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं दे सके।
बहरहाल अवनीश कौर की इस सफलता के लिए उनके परिवार के तमाम सदस्य रिश्तेदारों इष्ट मित्रों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related posts

खुद को तांत्रिक बताकर शारीरिक शोषण और ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

bpnewscg

श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह, श्री रामकथा व स्वामी रामदेव योग शिविर 7 से शंकराचार्य, रामदेव बाबा सहित पांच प्रख्यात होंगे शामिल

bpnewscg

किसानों के कमाई पर काटा मारी , इन पर कब चलेगा विष्णु का सुदर्शन 

bpnewscg

Leave a Comment