BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

राहुल गाँधी से ही प्रारम्भ करे पता चल जायेगा किस जाति के हैं- किसान मोर्चा 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
रायपुर 31 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,दीनदयाल वर्मा,जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,वेगेन्द्र सोनवेर,महेंद्र कौशिक,बृजबिहारी साहू,छन्नुलाल साहू,अशोक कश्यप,विमल ताम्रकर,गोवर्धन वर्मा,गणपति पटेल,गिरधारी ठाकुर, जगदंबिका साहू,ठाकुर राम,सुंदर कौशिक,परसराम ध्रुव, चंद्रप्रकाश साहू,दशरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल, रूपसिंग निषाद,डेविड चंद्राकार, लीलाधर पटेल,शिव प्रकाश मानिकपुरी,रामसिंह कंवर,आदि ने कहा है कि लोकसभा में हिमांचल के सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी के राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना की मांग पर श्री राहुल गाँधी के जाति जाननी चाही तो सैकड़ों सांसद विरोध में खड़े हो गये। श्री राहुल गाँधी नेता प्रतिपक्ष का जाति जानने का सबसे अच्छा अवसर सत्ताधारी भाजपा के पास है। जाति आधारित जनगणना की घोषणा कर संसद के 543 सांसदों से गणना शुरू किया जाये और श्री राहुल गाँधी का सबसे पहले कर कौन से जाति है दर्ज करे। यहीं मांग नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी कर रहे हैं। राज्य आंदोलनकारी किसानों ने एक पत्र लिखकर श्री अनुराग ठाकुर को भेजा है और कहा है कि श्री राहुल गाँधी के जाति जानने का सही समय आ गया है अब आपकी सरकार क्या करती है देखना है। जाति आधारित जनगणना से सारे विवाद समाप्त हो जायेंगे।

Related posts

कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर 11 सेवा सहकारी समिति के 28 समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर पर की गई बड़ी कार्रवाई

bpnewscg

तीन साल के मासूम के साथ दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार 

bpnewscg

किसान और धान के भरोसा विधानसभा पहुंचने में लगे प्रत्याशी 

bpnewscg

Leave a Comment