BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

लोहारीडीह मामला में कवर्धा आई पी एस विकास कुमार सस्पेंड 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , आई पी एस अधिकारी 2020 के है । विकास कुमार को देर रात कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा ने सस्पेंड कर दिया। आईपीएस अधिकारी विकास कुमार कबीरधाम जिले में बीते 7 माह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। इन्हे जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र लोहारीडीह कांड के मामले में सस्पेंड किया गया है।
दरअसल, बीते रविवार को लोहारीडीह गांव में हुए हत्याकांड व आगजनी के एक आरोपी की बुधवार को कवर्धा के जेल में संदिग्ध मौत हो गई थी। इस आरोपी को कवर्धा के जिला जेल में रखा गया था। आरोपी की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में आने से पहले इसकी मौत हो गई थी। मृतक का नाम प्रशांत साहू उम्र 27 निवासी ग्राम लोहारीडीह है। मृतक का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मृतक के साथ मारपीट की थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
 मामले को लेकर बुधवार को पूरे दिन जिले में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था। कांग्रेस व साहू समाज ने जांच की मांग की थी। मामले को शांत करने के लिए आनन फानन में देर रात खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा को कवर्धा आना पड़ा। उनके साथ रायपुर से पूरी की पूरी होम मिनिस्ट्री की टीम आई थी। देर रात तक चली मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एएसपी विकास कुमार को सस्पेंड करने की घोषणा की।

Related posts

एक परमिटमें दौड़ रहे कई वाहन , परिवहन विभाग कार्यवाही करने में सक्षम नहीं 

bpnewscg

भाजपा रेंगाखार मंडल के महामंत्री ठाकुर राम मेरावी का काँग्रेस प्रवेश झूठी खबर- ठाकुर राम मेरावी ने किया खण्डन

bpnewscg

भगवा ध्वज का आपमान मंत्री को पड़ा भारी ग्यारहवा चक्र में 25000 मतों से हार कि कगार पर

bpnewscg

Leave a Comment