BP NEWS CG
समाचार

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, दीगर प्रांत की एक युवती से पुलिस थाना चिल्फी अंतर्गत ग्राम में लाकर 10-12 दिनों तक लगातार देहिक शोषण करने संबंधी केस डायरी थाना कमला नगर भोपाल शहर से प्राप्त होने पर थाना चिल्फी में दिनांक 07.03.2023 को नंबरी अपराध क्रमांक 19/2023 धारा 376, 376 (2) N, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
       प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साइबर सेल के विश्लेषण से प्रकरण के मुख्य आरोपी मंगत जायसवाल उर्फ गोलू निवासी दानापुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली, हाल निवासी ब्लॉक बी/22, मकान नंबर एस-1, सबरी नगर, थाना कमला नगर भोपाल एवं सहआरोपी अजय साहू निवासी भास्करा, चौकी डिंडोरी थाना चिल्फी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
       प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक देवीचंद नवरंग, दिलेश्वर साहू, प्रफुल्ल सिंह ठाकुर एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

कबीरधाम के जंगलों में दिखने लगा भेड़ बकरियां , विभागीय संरक्षण की उम्मीद

bpnewscg

ज़िला चिकित्सालय कबीरधाम मॉडल चिकित्सालय की ओर अग्रसर

bpnewscg

कवर्धा में गो हत्या के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bpnewscg

Leave a Comment