BP NEWS CG
Breaking Newsसमाचार

वन विभाग के तार को चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , तीन अंतर्राज्यीय  शातिर  चोर मध्यप्रदेश के ग्राम निमेरी थाना मातीनाला जिला मण्डला निवासी 03 बंडल वन विभाग के चोरी गये फैसिंग तार के साथ गिरफ्तार बोक्करखार वन विभाग के जंगल में लगे फँसिंग तार को दिनांक 29.03.2023 चोरी कर दिये थे वारदात को अंजाम
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डां. लाल उमेद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देषन एवं श्री जगदीष उईके अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बोड़ला के मार्ग दर्शन में चोरी पर अंकुष लगाने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके तारतम्य में चिल्पी पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये तीन अंतराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.03.2023 को वन परिसर बोक्करखार परिक्षत्र तरेगाव में बीट गार्ड दीपक निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29/03/2023 को अपने बीट के वन कक्ष क्रमाक PF 381 परिसर बोक्करखार में अपने सुरक्षा श्रमिक सुकलाल धुर्वे, संतोष मेरावी, सजनू मेरावी एवं दिनेश के साथ पेट्रोलिंग कर रहा था की रात्रि करीब 09.45 बजे कक्ष क्रमांक PF/381 में तार काटने की आवाज सुनाई देने पर जा कर देखे तो तीन व्यक्ति कक्ष क्रमांक PF/381 में वन सुरक्षा हेतु लगे कटीले फेंसिंग तार को काट कर चोरी कर रहे थे जो लोग हम लोगों को आता देख कर काटे हुए तार को लेकर वहां से भाग गये कि सूचना पर वन विभाग टीम की सहयोग से चिल्पी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों के कब्जे से वन सुरक्षा के लिए लगाये गये फैसिंग तार को आरोपी 01. सनार मसराम पिता फुलसिंह मसराम उम्र 25 वर्ष 02. चैन सिंह पिता चैतराम मसराम उम्र 45 वर्ष 03. धीर सिंह पिता ज्ञानी सिंह मेरावी उम्र 25 वर्ष सभी साकिन ग्राम भिमेरी याना मोतीनाला जिला मण्डला म.प्र. से बरामद कर तार को जप्त कर युक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्याययिक रिमांड पर भेजा गया है। उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के हमराह में प्रधान आरक्षक गोकुल सोनकर उमाशंकर नाग आरक्षक जितेंद्र संतोष बर्वे गंगा धुर्वे एवं वन विभाग की टीम संतराम गढ़वाल सहायक वन क्षेत्रपाल वनरक्षक दीपक का विशेष योगदान रहा

Related posts

बजट सत्र : मुख्य्मंत्री का विधनसभा में बड़ी घोषणा

bpnewscg

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा शासकीय एवं निजी अस्पतालों के सुरक्षा व्यवस्था कि पुष्टि करने हेतु डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधन, नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन का बैठक लिए।

bpnewscg

कौड़िया में श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का अयोजन, दूर दूर से कथा सुनने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

bpnewscg

Leave a Comment