कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले वर्तमान लोरमी क्षेत्र के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस टिकट नहीं मिलने से मायूस होकर सोमवार को जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया। गौरतलब हो कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधायक के लिए पार्टी से टिकट की दावेदारी करते आ रहे थे वैसे तो क्षेत्र में विधायक के लिए कांग्रेस से देवदारी करने वाले और भी पार्टी के तटस्थ स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी किया था इससे दावेदारों के आलावा अन्य कार्यकर्ताओं में नाराजगी बनी हुई है। जो मतदान के दौरान भितरघात कर सकते हैं। रही बात श्री बैस की तो वे कांग्रेस जिला अध्यक्ष है श्री बैस की जनता कांग्रेस जे में सामिल होने कि खबर क्षेत्र में फैलते ही मतदाओ की अपेक्षा कांग्रेस से रुष्ट लोगों में ज्यादा खुशी देखा गया। टिकट की दावेदारी, टिकट न मिलने से थे पार्टी से नाराज, जोगी निवास जाकर अमित जोगी और रेणु जोगी के समक्ष किया जेसीसी में प्रवेश, जल्द ही देंगे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा। लोरमी विधानसभा से जनता जोगी से होंगे प्रत्याशी।