त्यौहारों के मद्देनजर अवैध रूप से फटाकों के संग्रहण करने वालों के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना लोरमी को मुखबिरों सूचना प्राप्त हुई कि वाणी जनरल स्टोर मुंगेली रोड लोरमी में आरोपी आदित्य डनसेना द्वारा अवैध रूप से फटाका का संग्रहण किया जा रहा है, कि सूचना पर लोरमी पुलिस द्वारा मौके दबिश देकर आरोपी आदित्य डनसेना के कब्जे से 04 कार्टून फटाका कीमती 14400/- रूपये जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 367/23, विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) के तहत कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी प्रशिक्ष उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुम्भकार, प्रधान आरक्षक दिलीप साहू, बालीराम ध्रुव, आरक्षक अरूण साहू, पवन गंधर्व एवं महिला आरक्षक नंदिनी रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।