BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

मतदाताओं से खड़ग राज सिंह कर रहे अपील ,पीढ़ियों का कर्ज उतारने आया हु मैदान में

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा – आम आदमी पार्टी ने दिल्ली , पंजाब में सरकार बनाने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में नजर लगाए बैठे है और मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारे है ।दिल्ली पंजाब में लोगो को जो सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं उसे ही छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बनने पर लागू करने की बातो को लेकर मतदाताओं के पास जा रहे है । कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सहसपुर लोहारा रियासत के राजा खड़गराज सिंह चुनावी जनसम्पर्क के पर बोड़ला ब्लाक के आदिवासी – बैगा बहुल गांव लोहारटोला में उपस्थित वनाँचल के लोगो के बीच बैठ कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर राजा खड़गराज सिंह ने लोगो से कहा कि दिल्ली, पंजाब सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली , शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई है उसे छत्तीसगढ में लागू किया जाएगा । जो व्यक्ति चुनाव जीतने के बाद आप की सुध नहीं लेता , वो आपका नेतृत्व करने के लायक नहीं है जो विकास की बात छोड़कर धर्म के नाम पर आप से वोट मांग रहा है। कांग्रेस , भाजपा कभी नहीं चाहती की वनाँचल में रहने वाले बैगा आदिवासियों का विकास हो, आपके बच्चे पढ़े लिखें योग्य बने, आपको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले और आप आत्मनिर्भर बने क्योंकि उनके लिए आप केवल एक वोट हो पर मेरे लिए आप मेरा परिवार हो आपकी पीड़ा को मै जानता हूँ। आपकी परेशानी को मै समझता हूँ इसलिए मै इस चुनाव में खड़ा हुआ हूँ ताकि मेरी 27 पीढ़ियों को जो अपने मान, सम्मान, अपनापन दिया है उसका कर्ज उतार सकू। इस लिए आपके बीच पहुंचकर यह अपील कर रहा हूँ कि अपने, अपने बच्चो के भविष्य के लिए और आने वाली पीढ़ी के सम्मान, स्वाभिमान के लिए मुझे झाड़ू छाप में वोट देकर अपना समर्थन प्रदान करे। इस अवसर पर वनाँचल के लोगो ने राजा का बहुत की आत्मीय तरीके से स्वागत करते हुए अपनी समस्या और परेशानी बताई। आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ता गजेंद्र मरकाम ने कहा कि आज हमारे पास एक सुनहरा विकल्प आया राजा खड़गराज सिंह के रूप में जो आपकी और हमारी आवाज बुलंद करने के लिए चुनाव मैदान में है। राजा खड़गराज सिंह पद, पैसा, प्रतिष्ठा, सम्मान के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे है ये तों उन्हें जन्म से ही मिला हुआ है। वो अपने लोगो की पीड़ा को देखकर उनकी तकलीफ को देखकर हमारा विकास करने चुनाव लड़ रहे है। इसलिए लोगो की झूठे वादों में ना फसते हुए आपके और हमारे परिवार के लाड़ले सदस्य को झाड़ू छाप में वोट डालकर भारी मतो से विजयी बनाये। इस अवसर पर पंडा धुर्वे, राजूराम धुर्वे, गवछिया धुर्वे,बुधराम धुर्वे के साथ बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Related posts

कुछ ही देर बाद नपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , 27 पार्षदों के साथ सरदार पटेल मैदान में लेंगे शपथ

Gayatri Bhumi

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की जयंती पर किया नमन

Bhuvan Patel

गुणवत्ता और समय सीमा में आवास निर्माण पर सीईओ अजय त्रिपाठी का निर्देश

Gayatri Bhumi

Leave a Comment