उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का वनांचलवासियों ने छत्तीसगढ़ की लोक पारंपारिक खुमरी पहनाकर स्वागत किया । उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज सुदूर वनांचल के ग्राम सिवनीखुर्द, समनापुर, शीतलपानी, बहनाखोदरा, सिवनिकला चिल्फी और बोक्करखार पहुंचे। वनांचलवासियों द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक पारंपारिक खुमरी पहनाकर भी स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशीराम धुर्वे, श्री संतोष पटेल, श्री कैलाश चन्द्रवंशी, श्री मनीराम साहू, श्री मन्तु पोर्ते, श्री सन्तराम धुर्वे, श्री नीतेश अग्रवाल, श्री बृजेन्द्र तिवारी, श्री गणेश तिवारी, श्री क्रांति गुप्ता, डॉ टीआर राणा, श्री भुनेश्वर पटले, सीएल भगत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।