BP NEWS CG
Breaking Newsआवश्यकताकवर्धापंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 118 करोड़ 24 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 154 कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री श्री साय मछली पालन और उद्यान विभाग सहित हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत सामाग्री, राशन, आयुष्मान कार्ड का करेंगे वितरण

कवर्धा,  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के विकास को आगे बढ़ाते हुए सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम कुरूवा में आयोजित कार्यक्रम में 118 करोड़ 24 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 154 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय मछली पालन और उद्यान विभाग के हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत 1 करोड़ 50 लाख 30 हजार रूपए की सामाग्री का वितरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ग्राम कुरूवा में आयोजित कार्यक्रम सहित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यो की तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के सिचाई क्षमता को बढ़ाने वाले एवं जलाशय के नहर विस्तारीकरण करने 107 करोड़ 07 लाख 94 हजार रूपए की लागत से कुल 09 कार्यां का शिलान्यांस एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके अंतर्गत 6 करोड़ 10 लाख 69 हजार रूपए की लागत से भाटकुंडेरा (ठाठापुर) व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपए की लागत से विकासखंड सहसपुर लोहारा की सोनझरी जलाशय योजना के आरबीसी एवं एलबीसी के नहर लायनिंग कार्य, 13 करोड़ 94 हजार रूपए की लागत से विकासखंड कवर्धा की सरोदा मध्यम जलाशय अंतर्गत अगरी माईनर का रिमाडलिंग एवं विस्तारीकरण कार्य, 84 करोड़ 70 लाख 72 हजार रूपए की लागत से विकासखंड सहसपुर लोहारा की बोरोदाखुर्द जलाशय योजना का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 43 लाख 49 हजार रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला की सरईपतेरा व्यपवर्तन योजना के गेट सुधार एवं नहर लाईनिंग कार्य, 2 करोड़ 97 लाख 27 हजार रूपए की लागत से छीरपानी मध्यम जलाशय अंतर्गत छीरपानी एवं निरीक्षण कुटीर का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य, 2 करोड़ 10 लाख 49 हजार रूपए की लागत से सुखानाला व्यपवर्तन का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, 2 करोड़ 92 लाख 43 हजार हजार रूपए की लागत से राजपुर व्यपवर्तन कार्य आरडी 0 मी. से 5000 मी तक कार्य, 2 करोड़ 92 लाख 31 हजार रूपए की लागत से बेल्हरी जलाशय के र्शीष कार्य एवं मुख्य नहर का मरम्मत, जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य लंबाई 6200 मीटर के कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मंडी मद अंतर्गत 11 करोड़ 03 लाख 22 हजार रूपए की लागत से 143 विकास कार्य और निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही 6.50-6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत कल्याणपुर में दो सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का 08 मार्च को कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम कुरूवा में प्रवास प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम कुरूवा में आयोजित साहू समाज सामाजिक सम्मेलन, भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Subscribe our channel👇

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

 

 

Related posts

मोबाईल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगो को किया गिरफ्तार

bpnewscg

परिवहन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी, 08 वहनों पर 40 हजार रूपए की गई चलानी कार्यवाही

bpnewscg

आई.पी.एल. मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते सटोरीया को थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 02 नग मोबाईल फोन,नगदी रकम किया गया जप्त

bpnewscg

Leave a Comment