BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

भ्रष्टाचार:वन विभाग के द्वारा बनाया गया तालाब पहली बरसात में बहा 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , कबीरधाम जिले में भ्रष्टाचार करने में वन विभाग मशहूर हो गया है। चाहे निर्माण कार्य हो या फिर जंगल की सुरक्षा और रक्षा । लगातार वनों की क्षेत्रफल में कमी देखी जा रही है। बिना तकनीकी जानकारी के वृहद मात्रा में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो समय से पहले खराब होता दिखाई देता हैं। रेंगाखार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम लहबर में बहने वाली छुईहा नाला में ग्राम पंचायत के तालाब को वन सुरक्षा समिति के माध्यम से गहरीकरण किया गया जिसमें लाखो रुपए व्यय किया गया । जो पहली बरसात में बह गया है जबकि ग्राम पंचायत बम्हनी पूर्व में उक्त तालाब पर दो बार खर्च कर चुका था ।
पहली बरसात में बहा तालाब
कबीरधाम वन मंडल के रेंगाखार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम लहबर में बहने वाली छुईहा नाला में वन विभाग पंचायत के तालाब में भ्रष्टाचार करते हुए लाखो रुपए व्यय का बिल वाउचर लगाकर राशि आहरण कर लिया जबकि पूर्व में ग्राम पंचायत बम्हनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत दो बार राशि व्यय कर चुका हैं बावजूद गड़बड़ी करने की नीयत से वन सुरक्षा समिति को मोहरा बनाते हुए वन अफसर राशि आहरण कर लीपापोती कर दिया। जो पहली बरसात में ही बह गया।
चौदह लाख से अधिक राशि का व्यय
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम लहबर में वन सुरक्षा समिति ने चौदह लाख अड़सठ हजार रुपए तीन तालाब में व्यय किया । तालाब और उसके स्थिति को देखने से लाखो के बजाए हजारों रुपए का ही व्यय दिखाई देता हैं। कुछ राशि व्यय कर बाकी राशि को ओहदे के अनुसार गटक लिया है जिसके चलते तालाब पहली बरसात में ही बह गया ।
छुईहा नाला तालाब में दो बार पंचायत ने किया व्यय
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त तालाब का निर्माण ग्राम पंचायत बम्हनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण किया। नियमानुसार तीन साल बाद गहरीकारण में फिर लाखो रुपए बहाया । जिस समय तालाब का निर्माण हुआ उसी साल तालाब बहा बावजूद ग्राम पंचायत बम्हनी ने पुनः गहरीकरण के लिए राशि स्वीकृत कर कार्य कराया फिर बरसात में बहा। ऐसा स्थिती को देखते और जानते हुए भ्रष्टाचार की नीयत से वन विभाग सुरक्षा समिति के माध्यम से खाना पूर्ति करते हुए राशि व्यय किया फिर पहली बरसात में बह गया ।
बारीकी जांच की आवश्यकता 
छुईहा नाला में दो तालाब है दोनों तालाब की दूरी महज दो सौ मीटर ही है। उक्त नाला पर बने तालाब जब बार बार टूटकर बह जाता हैं ये सारी जानकारी होने के बावजूद विभाग सरकारी धन का दुरूपयोग करने में लगे हुए हैं। इसे अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

 

Related posts

दहेज का होम थिरएटर, शादी के बाद चालू करने पर हुआ ब्लास्ट, दूल्हे की मौत अन्य घायल

bpnewscg

युवतियों को आवासीय सिलाई प्रशिक्षण दे रहे है पुरुष ट्रेनर , सुरक्षा व्यवस्था नहीं

bpnewscg

लंबे समय से फरार धोखाघड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , इंडिया टीवी संवाददाता बैंक 138000/- रूपये की धोखाघड़ी

bpnewscg

Leave a Comment