बोड़ला,, विकासखंड के सुदूर वनांचल में सतपुड़ा के सुरम्य वादियों में सकरी नदी के किनारे स्थित भोरमदेव छेरकीकछार में कांग्रेस पार्टी के बोड़ला ब्लॉक के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के वर्षों से अध्यक्ष रहे व जिले के सक्रिय राजनीतिज्ञ स्वर्गीय अजमतउल्लाह खान की स्मृति में नागा बैगा व बैगिन मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुखों तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पदम श्री अर्जुन सिंह बैगा मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से पधारे थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इतवारी राम मछिया,गोकुल चंद्रवंशी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष फगनू राम धुर्वे जिला अध्यक्ष बूढ़ादेव राजगोंड सेवा समिति रहे विशिष्ट अतिथि रहे इसके अलावा ग्राम वासियों समाज प्रमुख जिनमें दसमी बाई, बिसाहू बैगा, सेमलाल,झुलु राम,बिहारी बैगा आदि उपस्थित रहे
पूर्व अध्यक्ष की स्मृति में
पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष रहे सक्रिय राजनीति के सदस्य स्वर्गीय अजमतउल्लाह खान की स्मृति में उनके पुत्र जुबी खान के द्वारा छेरकी कछार में बैगा समाज के प्रमुख देवी देवता की मूर्ति की स्थापना की गई है छत्तीसगढ़ राज्य में बैगा समाज के लोगों के बीच में पहली बार नागा बैगा बैगिन देवता की मूर्ति स्थापित किए जाने से बैगा समाज में हर्ष व्याप्त है इस विषय में अपने संबोधन में जुबी खान ने कहा कि वह अपने पिता की स्मृति में बैगा समाज के देवी देवताओं का स्थापना कर रहे हैं क्योंकि उनके पिता ने वर्षों आदिवासी और बैगा समाज के बीच में रहकर राजनीति की और उनके समाज का सेवा किया।
मध्य प्रदेश से भी पहुंचे अतिथि
ग्राम छेरकीकछार में नागा बैगा समाज मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से बैगा समाज के पदाधिकारी तो पहुंचे ही थे साथ ही मध्य प्रदेश से भी समाज के प्रमुख पदाधिकारी गण कार्यक्रम में पहुंचे जिनमें पदम श्री अवार्ड से सम्मानित बैगा समाज के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह धुर्वे अपनी पत्नी के साथ में पहुंचे हुए थे वहीं मध्य प्रदेश से ही बैगा समाज के सचिव साधुराम झिमुड़िया सुखलाल कसरिया नंदराम दिनेश पतलू कमल भारती बैगा के अलावाछत्तीसगढ़ से गौतु राम बरंगिया जिलाध्यक्ष तुलसी राम प्यारेलाल चिखलिया केवल सिंह चिखलिया अमन पहाड़िया सेल पहाड़िया धरमलाल मछिया धनीराम सुराखिया के अलावा आयोजकों में जेठू बैगा,केवल बैगा, गंगू बैगा, सावंत , महा सिंह माखन भगतराम नान सिंह भगत हनशू, रमहु ,साहेब बलराम, फूलसिंह, वीरसिंह, शान सिंह ,दिलीप,छोटन हिरउ मन्दन शहरु सोनू रतन बैगा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
बैगा नृत्य से किया गया स्वागत
लोग बैग बैगन समाज के मूर्तियां अनावरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के प्रदेश स्तर के प्रतिनिधि पहुंचे थे इसके अलावा आसपास से भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के अलावा समाजसेवी लोग भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या पहुंचे थे। सभी लोग का स्वागत छेरकीकछार के ब बैगा युवक यूतियों के द्वारा मांदर की थाप पर करमा नृत्य कर स्वागत किया गया
किया गया मूर्ति का अनावरण
ग्राम छेरकीकछार में बैगा समाज के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से आए राज्य के प्रतिनिधियों एवं समस्त ग्रामवासी तथा आसपास के क्षेत्र अतिथियों समाज प्रमुखों के द्वारा की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम पूजा प्रतिष्ठा के बाद संपन्न हुआ श्री खान की स्मृति में उनके पुत्र जूबी खान के द्वारा नागा बैगा बैगिन की मूर्ति मध्य प्रदेश के मंडला जिले से विशेष रूप से मंगाई गई थी
भोजन प्रसादी की व्यवस्था
छेरकी कछार में आयोजित नागा बैगा समाज मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामवासी अतिथियों के लिए आयोजकों के द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी राज्य से बाहर से आए अतिथियों एवं आसपास से पहुंचे अतिथियों को बैगा समाज के प्रमुखों के एवं आयोजकों के द्वारा समाज के प्रमुख व्यंजनों को परोस कर खिलाया गया