कवर्धा , कवर्धा वन विभाग द्वारा संचालित संजीवनी केन्द्र चिल्फी , कवर्धा में पदस्थ नाड़ी वैध झुमुक लाल मेरावी गुरुवार को वनांचल चिल्फी में सेवाएं लगातार दे रहे हैं उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए अब प्रत्येक सोमवार को दुर्ग स्थित संजीवनी केन्द्र में अपनी सेवाएं दिया गई है जहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज बैधराज के सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
ज्ञात हो कि वर्तमान के वैज्ञानिक युग में भी नाड़ी वैध झुमुकलाल द्वारा वनौषधि दुर्लभ जड़ी बुटी के द्वारा गंभीर बिमारियों के गारंटी के साथ उपचार किया जाता है। इनके द्वारा- उदर रोग, वातरोग, चर्मरोग, श्वेत प्रदर अनियमित माहवारी लकवा, साईटिका, नसों का दवना, दमा खांसी पुराना बुखार कैंसर जैसे गंभीर बिमारी का उपचार किया जाता है दुर्ग में प्रति सोमवार को राजेन्द्र पार्क संजीवनी केन्द्र में उपलब्ध रहते हैं।