कवर्धा , पंडरिया जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 13 पाढ़ी से पटेल समाज के अजय पटेल ने दल बल के साथ रैली के रूप में सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर अपना नामांकन जमा किया है । ग्राम पंचायत लारंगपुर निवासी अजय पटेल गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर पटेल का भांजा है । जिसके चलते सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। नामांकन जमा करने पश्चात लड़ंगपुर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा से भी अपनी जीत में सहयोग करने के लिए आशीर्वाद लिया ।
क्षेत्रीय पकड़ मजबूत
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल का पटेल समाज के साथ साथ अन्य समाजों में पकड़ मजबूत है । क्षेत्र क्रमांक 13 में मरार पटेल , जायसवाल , आदिवासी , समाज की बाहुल्यता है साथ ही अन्य समाज भी निवास करता है । अजय पटेल विशेषत पटेल का भांजा है । अजय पटेल नामांकन दाखिल करने के पूर्व अपने मामा से समाज प्रमुखों के साथ मिलकर समर्थन की मांग किया था । जिस पर सहमति जताया ।
विधायक से लिया आशीर्वाद
नामांकन दाखिल करने के पश्चात ग्राम पंचायत लारंगपुर में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा से मिलकर चुनाव में जीत दिलाने के लिए आशीर्वाद भी लिया । विधायक से मिलने पहुंचे अजय पटेल का ग्राम पंचायत लारंगपुर निवासी,पूर्व भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राज , पटेल समाज से हरि पटेल , राम चंद्र पटेल , सरपंच जनक ,प्रहलाद पटेल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। सभी लोगों ने अजय को आशीर्वाद देने का समर्थन भी दिया ।
नामांकन दाखिल करने रैली के रूप में पहुंचे मतदाता
अजय पटेल ने नामांकन फार्म जमा करने के लिए अपने ग्राम देवता का आशीर्वाद लेकर सभी समाज प्रमुखों के साथ वाहनों की काफिला में जनपद पंचायत पंडरिया पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया । नामांकन रैली में राम सिंह पटेल , प्रहलाद पटेल,धर्मेंद्र बंजारे , राजपाल सिंह टेकाम , अमरचंद पटेल ,धनराज जायसवाल , जगेश पटेल , अर्जुन पटेल ,जोगी पटेल सहित सैकड़ों मतदाता और समाज प्रमुख नामांकन रैली में शामिल होकर फार्म जमा कराया ।