पंडरिया : दिनांक 14.04.2023 को गौरकापा आश्रम के महंत विवेकगिरी गोश्वमी के अनुयायीगढ़ प्रदीप कुमार दुबे एवं अन्य लोगों के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पेश किया की प्रज्ञेस तिवारी दवरा गौरकापा आश्रम के महंत के विरुद्ध सोशल मिडिया फेसबुक में लगातार अपमानजनक शब्दो का प्रयोग कर प्रचार प्रसार कर महंत एवं मंदिर की छबि ख़राब कर रहा है एवं पोस्ट को प्रचारित कर अनुयायीयों के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है जिस पर थाना पंडरिया में अपराध क्र. 103/23 धारा 295(क ),34 भा. द. स. कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी प्रज्ञेस तिवारी को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया..