BP NEWS CG
अन्य

पंडरिया विधानसभा के कुकदूर एवं दुल्लापुर मंडल सतनामी समाज के सैकड़ों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में प्रवेश किए.

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
 कवर्धा , भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक साहू के निर्देशन में संगठन जिस प्रकार से लगातार गांव गांव तक पार्टी के सिद्धांतो और रीति नीति का प्रचार कर रहा है उससे प्रभावित होकर सतनामी समाज के इन लोगों ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंचराम कोसले के मार्गदर्शन में कांग्रेस छोड़ भाजपा में प्रवेश किया है.जिला भाजपा कार्यालय के मीडिया विभाग से प्राप्त विज्ञप्ति में बताया गया है कि कार्यक्रम में पंचराम कोसले, कल्पनाथ टंडन ,धनेश दिलावर , धनसाय भास्कर ,कुकदूर मंडल से मनीराम पात्रे की उपस्थिति में साजा पारा एवम करपी कला गांवों से प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से प्रकाश काठले, रविकांत कुर्रे, नरोत्तम काठले, टेक लाल काठले , श्याम काठले, आकाश , देवदीप , लकी , कमलेश , किशन , शेखर , रोहित , वीरेंद्र पात्रे, हरिराम दिवाकर, गोरे जोशी, साहेब, सुनील भास्कर, सुनील टंडन, अमर , सोमेश बंजारे, श्यामलाल भास्कर, अमित , विक्की , लव बंजारे, उमेश बंजारे ,अंकित जोशी ,लोचन पाटेल ,नरेंद्र डेहरिया ,सुनील , विकास बंजारे, सत्यम बंजारे ,रविकांत कुर्रे, नागेश ,जागो लहरिया, रेशम , सुनील बंजारे, देव भास्कर, किशन दास ,प्रेम प्रकाश भास्कर, राजकुमार लहरे ,भरोसा पात्रे, जगदीश , इंद्र कुमार पात्रे, जगतारण गेंदले ,कोमल, जीवन, मनोज , हरिकुटे ,वेदराम , रमेश गायकवाड़, दशरथ डेहरिया, आसाराम, संतोष , लव सिंह , सौर राज ,जाम सिंह, संजय टंडन, नारद, सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी भाजपा में प्रवेश किया.

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर करेंगे ध्वजारोहण

bpnewscg

कांग्रेस सरकार के कान में कब सुनाई देगी छत्तीसगढ़ की बेटियों की चीख

bpnewscg

सामाजिक बुराई से निजात मिलने की लोगो को नए पुलिस कप्तान से उम्मीद विभाग में फेरबदल की जरूरत

bpnewscg

Leave a Comment