BP NEWS CG
अन्यकवर्धापंडरियासमाचारसिटी न्यूज़

राजीव गाँधी युवा मितान क्लब में जमा शासकीय राशि का विधानसभा में हो रहा है दुरूपयोग – अधिवक्ता पोखराज परिहार

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
राजीव युवा मितान क्लब के राशि का पंडरिया विधानसभा के काँग्रेस प्रत्याशी के लिए हो रहा है उपयोग –आदर्श आचार संहिता उल्लघन का मामला हो दर्ज- अधिवक्ता पोखराज परिहार
कवर्धा – भाजपा विधिक प्रकोष्ठ से विधिक सलाहकार अधिवक्ता पोखराज परिहार ने जिला निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत कर पंडरिया कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता में शासकीय राशि के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने की माँग की है |
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया है उक्त क्लब में कांग्रेस की सरकार ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को सदस्य बनाया है . उन क्लबो के नाम पर बैंको में खाता खोला गया है जिसका संचालन क्लब के पदाधिकारी सचिव ,अध्यक्ष द्वारा किया जाता है जो सदस्य कांग्रेस पार्टी के सदस्य है |
उन्होंने कहा शासन द्वारा मितान क्लब में 25 हजार रूपये के हिसाब से वर्ष में 1 लाख रूपये 2023 के लिए दिया जा चूका है | छ ग विधानसभा निर्वाचन की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है .आचार संहिता लगने के बाद भी राजीव गाँधी युवा मितान क्लब के खाता से राशि आहरित कर कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए उक्त राशि का उपयोग किया जा रहा है |
उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि मितान कल्ब के पैसे का दुरूपयोग कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में खर्च किया जा रहा है .जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लघन है यह दुरूपयोग कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा दोनों में जारी है अत: उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाए साथ ही राजीव गाँधी मितान क्लब के सभी खातो पर आहरण पर प्रतिबंध लगाया जाये |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो की खैर नहीं , पुलिस अधीक्षक स्वयं निकले कार्यवाही करने 

bpnewscg

अंतरिम बजट 2024, आत्मनिर्भर भारत की समृद्धि का संकल्प है : भावना बोहरा

bpnewscg

चुनावी शोर थमने से पहले विजय शर्मा ने बाजे गाजे के साथ किया शहर में जनसंर्पक

bpnewscg

Leave a Comment