कवर्धा , छत्तीसगढ राज्य गठन के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने मरार पटेल समाज के प्रेम चंद पटेल को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है । जिसे लेकर पटेल समाज में हर्ष का माहौल है । वही सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य के एक भी विधानसभा सीट पर पटेल समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया जिसे लेकर समाज के लोगो में असंतुष्टि दिखाई पड़ रहा हैं ।
छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ प्रदेशाध्यक्ष देवचरन पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पटेल समाज को हमेशा अवसर प्रदान किया है । डा रमन सिंह के कार्यकाल में मरार पटेल समाज की आराध्य देवी मां शाकंभरी के नाम से कृषि विभाग के द्वारा योजना संचालित किया । जिससे समाज के लोगो की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद मिली साथ ही हाट बाजारों में सब्जी बेचने वालो के लिए पसरा शुल्क भी माफ किया गया था । 20 सितंबर 2018 को पुनः समाज के आराध्य देवी मां शाकंभरी के नाम से शाकंभरी बोर्ड का गठन किया और समाज के लोगो को अध्यक्ष बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज पत्र में प्रकाशित किया । मरार पटेल समाज के लोगो को गौसेवा आयोग , पिछड़ा वर्ग आयोग ,कृषक कल्याण परिषद , छत्तीसगढ़ पर्यटक मंडल सहित अन्य आयोग , निगम ,मंडल , बोर्ड में स्थान दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पटेल समाज के लगभग चालीस लाख जनसंख्या है ।पटेल मरार महासंघ ने तय किया था कि जो भी राष्ट्रीय पार्टी समाज को टिकट देगी उसी पार्टी का सहयोग पुरे छत्तीसगढ़ राज्य मे किया जायेगा । इसमें भाजपा खरी उतरी हैं इसलिए सभी पटेल मरार समाज के स्वजातीय बंधुओ से आह्वान किया जा रहा हैं कि वर्तमान मे भाजपा का समर्थन कर मतदान करें ।