BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कबीरधाम जिले के पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आबंटित

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में 02 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए और 14 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित इसमें 06 निर्दलीय अभ्यर्थी

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में 05 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए और 16 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित इसमें 10 निर्दलीय अभ्यर्थी

कवर्धा, 23 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण में कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा-निर्देश एवं जारी अधिसूचना एवं समय सारणी के अनुसार आज सोमवार को जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम वापसी एवं नाम वापसी पश्चात अभ्यर्थियों की सूची तथा उन्हें चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में 02 अभ्यर्थी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में 05 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापस के पश्चात विधानसभा पंडरिया में 14 उम्मीदवार और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार है। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के रिटर्निंग आफिसर श्री संदीप ठाकुर और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के रिटर्निंग आफिसर श्री पीसी कोरी एवं राजनीतिक दलों के उम्मीदवार एवं उनके प्रस्थापक की उपस्थिति में नाम वापसी एवं चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटन की प्रक्रिया पूरी हुई।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में विधानसभा निर्वाचन के लिए 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। इन 14 अभ्यर्थियों में 06 उम्मीदवार निर्दलीय है। जारी सूची अनुसार चमेली कुर्रे (आम आदमी पार्टी) को झाडू छाप आबंटित किया गया है। इसी प्रकार चैतराम राज (बहुजन समाज पार्टी) को हाथी छाप, नीलू चंद्रवंशी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ छाप (पंजा छाप), भावना बोहरा (भारतीय जनता पार्टी) को कमल फूल छाप, भाई रवि चंद्रवंशी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को वर्ग में हल जोतता किसान छाप आबंटित किया गया है। कमल बांधे (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) को नारियल फार्म छाप, परदेशी राम बांधडे़ (प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी) को कैची छाप, संदीप तिवारी राज (भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी) को गन्ना किसान छाप, अलिन्द कुमार साहू (निर्दलीय) को एयरकंडिशन छाप, ओंकार साहू (निर्दलीय) को अलमारी छाप, रेखा साहू (निर्दलीय) को सेब छाप, सच्चिदानंद कौशिक (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर छाप, सत्यप्रकाश बौद्ध (निर्दलीय) को आटो रिक्शा और हरेन्द्र कुमार डाहिरे (निर्दलीय) को बेबी वाकर छाप आबंटित किया गया है।
नाम वापसी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र – पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से 02 उम्मीदवारों ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लिया है। नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में मीना बाई चंद्रवंशी और थानेश्वर चंद्राकर हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में विधानसभा निर्वाचन के लिए 16 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। इन 16 अभ्यर्थियों में 10 उम्मीदवार निर्दलीय है। जारी सूची अनुसार अकबर भाई आत्मज अजमेर खान (बहुजन समाज पार्टी) को हाथी छाप, अकबर भाई आत्मज मोहम्मद रशीद (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ छाप (पंजा छाप), खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी) को झाडू छाप, विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी) को कमल फूल छाप, सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को वर्ग में हल जोतता किसान छाप, परसादी लाल कुम्हरे (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को आरी छाप आबंटित किया गया है। निर्दलीय अभ्यर्थियों में अजय पाली (निर्दलीय) को गन्ना किसान छाप, पुष्पलता जोशी (निर्दलीय) को ब्लैक बोर्ड छाप, प्रकाश लहरे (निर्दलीय) को कैंची छाप, बिन्देश्वरी चंद्रिका चन्द्रवंशी (निर्दलीय) को कांच का गिलास छाप, बृजलाल देवांगन (निर्दलीय) को स्टूल छाप, रामजी मेरावी (निर्दलीय) को एयर कंडिशन, रामलोचन (निर्दलीय) को कड़ाही छाप, लक्ष्मी सत्यवंशी (निर्दलीय) को गैंस सिलेंडर छाप, लाखन सिंह (निर्दलीय) को अंगूर छाप, शिवनाथ निषाद (निर्दलीय) को आदमी व पालयुक्त नौका छाप आबंटित किया गया है।
नाम वापसी कवर्धा विधानसभा क्षेत्र – कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से 05 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में रामेश्वरी धुर्वे, लालचंद साहू, विपिन साहू, शिवप्रसाद चंद्रवंशी, सच्चिदानंद कौशिक हैं।

 

 

Related posts

प्रत्याशी ऐलान के बाद पहली बार गृह ग्राम पहुंचे नीलकंठ चंद्रवंशी, ग्रामीणों ने किया शानदार स्वागत

bpnewscg

विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से पंडरिया नगर को मिली 2.35 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

bpnewscg

पंडरिया विधायक भावना बोहरा का एक्शन मोड, बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

bpnewscg

Leave a Comment