कवर्धा l श्रमिको के परिजनों ने सकुशल वापसी के लिए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा से मदद मांगी
गांव के एक युवक ने इन दोनों युवक को अच्छा काम दिलाने का ख्वाब देकर नागपुर के गए और वहां से धोखे से कर्नाटक ले गए, कर्नाटक के धारवाड़ में कराते थे गन्ना कटाई का काम, खेतों में बने झोपड़ी में ठहराए, मजदूरी भी मिलती थी कम
श्रमिको की छत्तीसगढ़, और कबीरधाम जिले में वापसी होने से उनके माता-पिता और उनके अभिभावकों ने खुशी का इजहार किया
परिवारजनों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के पहल और प्रयासों के लिए आभार जताया
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने ग्रामीण युवकों को अच्छे काम दिलाने के बहाने, बहला-फुसलाकर बाहर ले जाने वाले एजेंटों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए
श्रमिक को उनकी पारिश्रमिक 32 हजार रुपए राशि नगद श्रमिक को भुगतान भी कराया गया और दोनों श्रमिकों को उनके अभिभावक को सौंप दिया गया
BP NEWS CG LOGO for You tube☝️
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें☝️