BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

कवर्धा में चखना परोसने और शराब पिलाने वाले 8 ढाबों पर पुलिस की दबिश की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों नशा खोरी एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 31/08/2024 को जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई थी जिसमे थाना कोतवाली,ट्रैफिक, डीआरजी बल द्वारा शहर के चौक चौराहों, बस स्टेंड,सुनसान इलाका मेन बाजार,मछली मार्केट आसपास भ्रमण किया गया दौरान भ्रमण के नवीन बाजार के अंदर संचालित सभी ढाबों पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही दौरान कुल 08 ढाबा संचालकों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. रजनीश निषाद पिता जुटेल उम्र 36 साल साकिन दंतेश्वरी वार्ड कवर्धा, 02. बलराम पिता धर्मेन्द्र निषाद उम्र 36 साल साकिन गुरुघासीदास वार्ड कवर्धा, 03. आनंद निषाद पिता दुखुराम उम्र 48 साल साकिन दंतेश्वरी वार्ड कवर्धा, 04, कलाराम देवांगन पिता शिवप्रसाद उम्र 47 साल साकिन मारूति वार्ड कवर्धा, 05. घनश्याम ठाकुर पिता माखन ठाकुर उम्र 44 साल साकिन कबीरपारा कवर्चा 06. संतोष निषाद पिता महेत्तर निषाद उम्र 45 साल साकिन राधाकृष्ण वार्ड कवर्धा 07. जलेश पिता दयाराम निर्मलकर उम्र 34 साल साकिन घोटिया रोड कवर्धा, 08 आकाश पिता दारा मल्लाह उम्र 26 साल साकिन मल्लाह पारा कवर्धा, थाना कवर्धा जिला कवीरधाम छ0ग० का निवासी होना बताए ढाबों की तलाशी दौरान देशी प्लेन मदिरा वा अन्य शराब की बोतले डिस्पोजल एवम चखना परोशा हुआ पाया गया। आरोपीगण का कृत्य आबकारी एक्ट का उल्लघंन करना पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में लगातार असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

 

 

Related posts

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल  धारा 376 ( 2 ) n भा.द.वि. 04,06 पास्को एक्ट पंजीबद्ध 

bpnewscg

रवि चंद्रवंशी पंडरिया और सुनील केशरवानी कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी घोषित

bpnewscg

बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, जिससे युवा प्राप्त कर सकेंगे अपना लक्ष्य- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त जारी की

bpnewscg

Leave a Comment