BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो की खैर नहीं , पुलिस अधीक्षक स्वयं निकले कार्यवाही करने 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 कवर्धा , पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा कोतवाली, यातायात और नगर पालिका की संयुक्त टिम द्वारा कवर्धा शहर के भारत माता चौक, चौपटी, एकता चौक, ऋषभ देव चौक, महावीर स्वामी चौक, गुरुनानक चौक, नवीन बाज़ार, लोहारा नाका चौक, विंध्यवासनी मंदिर, सिग्नल चौक, सराफा लाइन, करपात्री चौक सहित अनेक चौक में पैदल पेट्रोलिंग कर सड़क किनारे रखे सामान को दुकान के अंदर व्यवस्थित कराया गया। इसके साथ ही रोड में रखे फ्लेक्स को जपती किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही किया जा रहा है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे के पास सभी छोटे बड़े वहनों का चेकिंग किया जा रहा है। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले के ख़िलाफ़ कार्यवाही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में पंडरिया, लोहारा, बोडला, पिपरिया, पंडरिया सहित ग्रामीण इलाको में भी चलाया जाएगा।

Related posts

समय पर वेतन नहीं , परेशान ड्राइवर ने सुचना के अधिकार से मांगी जानकारी, वो भी अधूरा मिला 

bpnewscg

हाथों में आई हुनर से समूह को मिली भीड़ में अलग पहचान बम्लेश्वरी समूह ने जैविक खाद बनाकर कमाए लाखों रूपए समूह की महिलाएं रही है आत्मनिर्भर

bpnewscg

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘जल मितान-युवा उद्यमी‘ उद्यमिता कौशल विकास परियोजना का किया शुभारंभ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में पेयजल योजनाओं के स्थायी रखरखाव की अनूठी पहल ग्रामीण युवाओं को नल-पाइप फिटिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग-रिपेयरिंग, सोलर पैनल रिपेयरिंग, पम्प आपरेटर का दिया जा रहा है प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 90 जल मितान और युवा उद्यमियों को वितरित किए निःशुल्क टूल किट प्रदेश में 58 हजार युवाओं को जल मितान-युवा उद्यमी का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

bpnewscg

Leave a Comment