BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

चार गौ तस्करो पर पुलिस की कार्यवाही , 06 गाय 02 बछड़ा बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार एक फरार

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 गिरफ्तार आरोपीयो का नाम – 
(1) समेलाल धुर्वे पिता इतवारू धुर्वे उम्र 40 साल साकिन ग्राम दमोह थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट (म.प्र.) 
(2) गुडन धुर्वे पिता टेकलाल धुर्वे उम्र 30 साल साकिन ग्राम दमोह कुम्हार पारा थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट 
(3) राधेश्याम पिता अमोल उम्र 42 साल साकिन सोहागपुर थाना चौकी चारभाठा थाना कवर्धा 
(4) रामसाय यादव पिता इंदल यादव उम्र 45 साल साकिन सोहागपुर चौकी चारभाठा थाना कवर्धा
              प्रार्थी लोकेश पिता महेश जयसवाल उम्र 23 साल साकिन घोठिया रोड कवर्धा जिला कबीरधाम सूचना दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05.09.2024 को मध्य रात्रि 12.30 बजे अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से सूचना मिला कि मध्यप्रदेश से आए तीन पशु तस्करों द्वारा 40 से 50 की संख्या में गाय, बछडे एंव बुढे बैल को सुहागपूर से बदराडीह महराजपूर के रास्ते मध्यप्रदेश बुचडखाना काटने के लिये भुखे, प्यासे मारपीट करते दौडाते ले जा रहे थे, जिसको प्रार्थी के साथी एवम ग्रामीनाे के मदद से रोका गया और इसकी लिखित सूचना थाना में दिया गया।
 सूचना प्राप्त होने पर मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश पर उनके मार्गदर्शन में थाना कवर्धा एवं चौकी बाजार चारभाठा एवम गौ रक्षा टीम द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए गौ तस्करों को पकडे,जो अपने हाथो में लाठी डण्डा लेकर मवेशियो को हाकते मारते पीटते दौडाते मुखे प्यासे ले जा रहे थे जिनसे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम (1) समेलाल धुर्वे पिता इतवारू धुर्वे उम्र 40 साल साकिन ग्राम दमोह थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट (म.प्र.) (2) गुडन धुर्वे पिता टेकलाल धुर्वे उम्र 30 साल साकिन ग्राम दमोह कुम्हार पारा थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट होना बताए,एवम स्थानीय ग्रामीण जिनकी तस्करी में भूमिका थी राधेश्याम पटेल पिता अमोल पटेल उम्र 42 साल साकिन सोहागपुर थाना चौकी चारभाठा थाना कवर्धा और रामसाय यादव पिता इंदल यादव उम्र 45 साल साकिन सोहागपुर चौकी चारभाटा को भी गिरफ्तार किया गया है एक तस्कर कृष्णा यादव मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया है जिसकी पुलिस की टीम पतासाजी कर रही है, घटना के दौरान मौक से कुछ मवेशी भाग गये। 08 अलग अलग रंग उमर के गाय व बछडा को आरोपीयो द्वारा मध्यप्रदेश कट्टीपार ले जाते जप्त किया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
              भविष्य में पूरे जिले में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से गौ तस्करी के मामले में सलिप्त पाए जाने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

Related posts

श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह, श्री रामकथा व स्वामी रामदेव योग शिविर 7 से शंकराचार्य, रामदेव बाबा सहित पांच प्रख्यात होंगे शामिल

bpnewscg

पंडरिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी,नड्डा की विजय संकल्प रैली का आयोजन,भावना बोहरा के पक्ष में करेंगे सभा को संबोधित

bpnewscg

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भोरमदेव आश्रम में संपन्न हुआ विधार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविर

bpnewscg

Leave a Comment