कवर्धा, कबीरधाम जिले के कलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास शाखा) ने वर्ष 2024-25 के लिए जिले में संचालित विशेष पिछड़ी जनजातीय आवासीय विद्यालय पोलमी एवं चौरा में अतिथि शिक्षकों (पीजीटी/टीजीटी) की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी।
आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद योग्य अभ्यर्थियों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.kawardha.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। यदि सूची में किसी भी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वे अपना दावा अथवा आपत्ति 17 दिसंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास शाखा) में प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी पंजीकृत/स्पीड डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।