BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

जनपद क्षेत्र में विकास की बही गंगा अब जिला पंचायत सदस्य की ओर 

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 अनारक्षित( महिला ) के लिए आरक्षित हैं। जिला पंचायत कबीरधाम अध्यक्ष पद भी अनारक्षित (मुक्त ) हो गया है जिसके चलते सामान्य वर्ग आरक्षित सीट पर दावेदारों की होड़ मची हुई हैं। कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरे सामने आ रहे हैं। पुराने चेहरा अपने विकास कार्यों के आधार पर मतदाताओं के सामने आ रहे है। जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति उतरा गोकुल साहू ने अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र में लोगो की जरूरत और आवश्यकता के अनुरूप कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मतदाताओं के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नलकूप खनन, पंप स्थापन , मूरमिकारण , सी सी रोड और नाली निर्माण कार्य के साथ छोटे छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा आंगनवाड़ी केंद्रों का भी मरम्मत कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब उतरा गोकुल साहू ने जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास के साथ साथ जिला पंचायत सदस्य की चुनाव लड़कर विकास को और आगे बढ़ाने की मंशा जाहिर की है। उतरा गोकुल साहू वर्तमान में जनपद सभापति के साथ साथ सामाजिक संगठन में जिला साहु समाज की महिला मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा में पांडातराई मंडल अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहकर सेवाएं दे रही है ।
कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्य 
उतरा गोकुल साहू ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में अपने कार्यकाल में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी । चर्चा के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सेवा करने के लिए मौका देने वाले मतदाताओं का आभार जताते हुए और आगे मौका देने की उम्मीद करते हुए कराए गए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत किया । अपने जनपद फंड से मिश्रा मेडिकल से परदेसी के घर की ओर नाली निर्माण , सुंदर निषाद के घर से भादू साहू के घर तक मुरमी करण , सोसायटी में टाइल्स एवं मरम्मत कार्य , सतनामी मोहल्ला कुतुबमिनार के पास मंच निर्माण , जगमोहन यादव के घर से जगमोहन चंद्रवंशी के फेक्ट्री तक मुरमी करण , पुनऊराम साहू के घर के पास बोर खनन एवं मोट स्थापना , जेठू साहू के घर के पास बोर में मोटर स्थापना , ग्राम पंचायत भवन के बोर में मोटर पंप स्थापना , अर्जुन निर्मलकर के घर के पास मोटर पंप स्थापना , मौली एवं मंच निर्माण बाजार चौक , पुनकरान साहू के घर के पास मंच निर्माण , रामघाट चौक के मंच में टाइल्स एवं मरम्मत कार्य , आगनबाडी केंद्र 02 में रंगाई पोताई एवं मरम्मत कार्य , बैजनाथ टण्डन के घर के पास बोर खनन , आंगनबाडी हलधर के घर से दशस्थ साहू के तक नाली निर्माण कार्य , पचरी निर्माण कार्य धोबघटटी , सी.सी रोड ईश्वरी चंद्रवंशी के घर से नदी कि ओर , मंच निर्मार्ण कार्य धोबघटटी महामाया मंदिर के पास , सतनामी मोहल्ला में मोटर पंप स्थापना धोबघटटी , मोटर पंप स्थापना महामाया के पास कापा , मोटर पंप स्थापना तालाब के पास कोईलारी कापा , बोर खनन कार्य यादव पारा कोईलारी , नाली निर्माण कार्य दैहान से ईश्वरी साहू के हर तरफ , सुमित्रा साहू के घर से रजन के घर तक नाली निर्माण , हनुमान मंदिर से रजन के घर तक नाली निर्माण ,रजन के घर से अमन साहू के घर तक नाली निर्माण ,बोर Pala कार्य पिपरपारा मझोली

बोर में पंप मोटर स्थापना नदी किनारे मझोली ,बोर खनन कार्य मस्जिद के सामने , नाली निर्माण कार्य प्रस्तवित प्राथमिक शाला के पास , बोर खनन कार्य बढाई के घर के पास , पवित्रा के घर के पास स्कूल किनारे नाली निर्माण प्रस्तवित , सामुदयिक भवन मरम्मत मोहतरा खुर्द , मोटर पंप स्थापना मोहतरा , ग्राम पंचायत हथमुडी टेबल कुर्सी क्रय कार्य , बेलमुडा कबीर ग्राऊड़ के सामने , अलीपुर में मोटर पप स्थापना ,कुबा में मोटर पंप स्थापना , मोतिमपुर में मोटर पंप स्थापना , रौहा मोटर पंप स्थापना , , जेठू साहू के घर के पास बोर में मोटर स्थापना , ग्राम पंचायत भवन के बोर में मोटर पंप स्थापना , अर्जुन निर्मलकर के घर के पास मोटर पंप स्थापना , मौली एवं मंच निर्माण बाजार चौक , पुनकराम साहू के घर के पास मंच निर्माण , रामघाट चौक के मंच में टाइल्स एवं मरम्मत कार्य , आगनबाडी केंद्र 02 में रंगाई पोताई एवं मरम्मत कार्य , बैजनाथ टण्डन के घर के पास बोर खनन , आंगनबाडी हलधर के घर से दशस्थ साहू के तक नाली निर्माण कार्य ,पचरी निर्माण कार्य धोबघटटी , सी.सी रोड ईश्वरी चंद्रवंशी के घर से नदी कि ओर ,हनुमान मंदिर से रजन के घर तक नाली निर्माण , रजन के घर से अमन साहू के घर तक नाली निर्माण , बोर खनन कार्य पिपरपारा मझोली , बोर में पंप मोटर स्थापना नदी किनारे मझोली , बोर खनन कार्य मस्जिद के सामने , नाली निर्माण कार्य प्रस्तवित प्राथमिक शाला के पास , बोर खनन कार्य बढाई के घर के पास , पवित्रा के घर के पास स्कूल किनारे नाली निर्माण प्रास्ताविक , ग्राम पंचायत हथमुडी टेबल कुर्सी क्रयकार्य , बेलमुडा कबीर ग्राउंड के सामने मरम्मत कार्य , अलीपुर में मोटर पप स्थापना , कुबा में मोटर पंप स्थापना , मोतिमपुर में मोटर पंप स्थापना , रौहा मोटर पंप स्थापना , सहित अन्य विकास कार्य कराया गया है

Related posts

कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ आज इन गावो में करेंगे दौरा , मतदाताओं के करेंगे मुलाकात

bpnewscg

क्रूस रास्ता के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह के दुःख भोग को किया याद किया गया

bpnewscg

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कवर्धा में पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर में शामिल हुए

bpnewscg

Leave a Comment