BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचार

नगरीय निकाय चुनाव में जनता के उत्साह और भाजपा के प्रति समर्थन से पंडरिया में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है : भावना बोहरा

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
विधायक भावना बोहरा ने नगर पालिका पंडरिया के विभिन्न वार्डों में किया जनसंपर्क
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भाजपा की नगर पालिका पंडरिया अध्यक्ष प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे और पार्षद प्रत्याशियों के साथ वार्ड क्रमांक 8 एवं 15 में जनसंपर्क किया और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान भावना बोहरा ने वार्डवासियों से 11 फ़रवरी को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की एवं जनसंवाद किया।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार में पंडरिया नगर को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। अधोसंरचना विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिलने के साथ ही नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला पुल निर्माण का कार्य भी भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। अब हमें 11 फ़रवरी को होने वाले चुनाव में पंडरिया नगर पालिका में तीन गुनी रफ़्तार से विकास करने के लिए ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाना है, इसके लिए हमें विश्वास है कि सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे। पिछले एक वर्ष में पंडरिया नगर में महतारी वंदन योजना, आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, 3100 प्रति क्विंटल में धान खरीदी, दो वर्ष के बकाया धान बोनस, अधोसंरचना विकास,सड़क निर्माण और बाईपास निर्माण को लेकर जनता में एक नया विश्वास जागा है।
उन्होंने आगे कहा कि जनता ने भाजपा पर जो विश्वास प्रकट किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर अपना भरोसा जताया उसे माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने निभाया है। जनहित की योजनाओं को धरातल पर लाकर जनता को सीधे उसका लाभ दिलाया है। कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को मिटाने का कम भाजपा के सुशासन में हुआ है। अब पंडरिया नगरवासियों के पास एक और अवसर है कि वो पंडरिया नगर के सर्वंगीण विकास के लिए अपने मताधिकार से पंडरिया की समृद्धि के लिए भाजपा के विकास पथ पर अग्रसर होंगे। पिछले 1 वर्ष में हमने जो काम किया है वही हमारी पहचान है, लेकिन कांग्रेस ने केवल गरीबों,व्यापारियों,किसानों और महिलाओं के विश्वास को तोड़ा है।
निःशुल्क एम्बुलेंस, छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग, जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना से जनता को सुविधा और लाभ मिल रहा है। जनता के समर्थन से नगर पालिका पंडरिया में भाजपा की जीत के साथ ही इन सभी विकास कार्यों को और गति मिलेगी। हमारा लक्ष्य पंडरिया शहर को एक विकसित और मॉडर्न शहर के रूप में विकसित करने का है। सुविधाओं का विस्तार करना, युवाओं और क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के अवसर, किसानों को उनका अधिकार दिलाना, महिलाओं का सशक्तिकरण करने के साथ ही अधोसंरचना विकास हमारी प्राथमिकताएं हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता भाजपा के सुशासन और विकासवादी नीतियों पर अपने विश्वास की मुहर लगाकर केवल पंडरिया विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाएगी

 

Related posts

पंडरिया के जंगल में लग रही है आग , वन मंडलाधिकारी के दौरे के कारण वन कर्मियों ने मुख्यालय रहकर बुझाई आग

bpnewscg

वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कबीरधाम की रिचा पहुंची सेमीफाइनल में शासकीय स्कूल गुंझेटा की बालिका रिचा बनी जिले का गौरव

bpnewscg

हड़कंप : बिना दस्तावेज के निवास कर रहे 74 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई  

bpnewscg

Leave a Comment