BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

फर्जी सी.आई.डी. अधिकारी बनकर अस्पताल से 07 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
दिनांक  08.11.2023 को शाम करीबन 04.00 बजे सफेद रंग की मारूति सुजुकी डिजायर क्र. सीजी-10 एक्यू-5861 में एक व्यक्ति शूट बुट पहनकर अपने आप को सी.आई.डी. अधिकारी बताकर अवध लाईफ केयर हॉस्पिटल करही, मुंगेली मे जाकर हॉस्पिटल संचालक प्रार्थी डॉ. अवधेश कुमार सिंह पिता स्व. खसरू सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी नर्मदा नगर बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के हॉस्पिटल का रिकार्ड व डॉक्टर की डिग्री चेक कर डरा धमकाकर 07 लाख रूपये लेकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी स्मिथ सेठी द्वारा जिला महासमुंद में भी इसी प्रकार की घटना कारित की गयी थी, जिस पर थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक 543/2024 धारा 318(4), 319(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी स्मिथ सेठी पिता अभेराम सेठी उम्र 40 वर्ष निवासी सोहिया अभिन्यू जगन्नाथ मगर रोड नंबर-01 झालपाडा भुनेश्वर थाना लक्ष्मीसागर, जिला खुर्दा भुनेश्वर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महासमुंद के आदेश पर जेल भेजा गया।
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अपराध क्रमांक 481/2023 धारा 420 भादवि. के संबंध में थाना महासमुंद से जानकारी प्राप्त किया गया, जिस पर आरोपी द्वारा जिला मुंगेली के अवध अस्पताल के संचालक/प्रार्थी डॉ. अवधेश कुमार सिंह से सी.आई.डी. अधिकारी बनकर 07 लाख रूपये धोखाधड़ी करना बताये जाने पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी स्मिथ सेठी पिता अभेराम सेठी उम्र 40 वर्ष निवासी सोहिया अभिन्यू जगन्नाथ मगर रोड नंबर-01 झालपाडा भुनेश्वर थाना लक्ष्मी सागर जिला खुर्दा भुनेश्वर को जिला जेल महासमुंद से लाकर दिनांक 06.02.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुंगेली से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

 

 

Related posts

प्रेमांजलि शर्मा शासकीय नौकरी नहीं बल्कि मरका की सरपंच बनकर करेगी सेवा

Bhuvan Patel

आम आदमी पार्टी की चमेली कुर्रे कल दाखिल करेगी नामांकन

Bhuvan Patel

फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर चिप्स द्वारा मे. दिनेश इंजीनियरिंग लिमिटेड के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश

Bhuvan Patel

Leave a Comment