कवर्धा , कबीरधाम जिले में नियम कायदे को किनारे करते हुए कार्य करना कोई नया बात नही है। शासन प्रशासन के निर्देशों को ताक में रखकर कार्य किया जाता हैं। जिले के सक्षम अधिकारी जब शासन के आदेश का अवहेलना करते दिखाई दे रहे हैं तो अधीनस्थ या छोटे अधिकारी – कर्मचारियों की बात ही कुछ अलग ही है। गांवों के विकास को लेकर शासन के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू किया है। जिसमें ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत है । ग्राम पंचायतों के कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए पंचायत सचिव की नियुक्ति भी किया गया है। शुरुआती दिनों में स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता दिया जाता था लेकिन अब अन्य पंचायतों के निवासी से पंचायत का कार्य करने के लिए दायित्व दिया है। जिसके लिए बकायदा मंत्रालय से पत्र जारी किया है बावजूद कबीरधाम जिला के पंचायतों में स्थानीय निवासी सचिव से कार्य लिया जा रहा है। जिससे पंचायत की कार्यों में परिवारवाद चल रहा हैं साथ ही पंचायत चुनाव भी प्रभावित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता ।
शासन के आदेश को ठेंगा
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय डी.के.एस. भवन, रायपुर . क्रमांका/पंचा-3143/पंग्राविवी./2009/1497 रायपुर, दिनांक 16-3-09 को प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को पत्र जारी किया गया था जिसमें गृह ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायतकर्मियों के स्थानांतरण के संबंध में जारी किया था उक्त पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि इस विभाग के अनुदेश क्रमांक/3640 (ए)/ पंग्राविवि./22/2008, दिनांक 23/08/2008 द्वारा पंचायतकर्मियों की सेवा शर्तों हेतु मार्गदर्शिका जारी की गई है। उक्त मार्गदर्शिका के कंडिका 8 पर पंचायत कर्मियों के स्थानांतरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये है. जिसमें पंचायतकर्मियों के स्थानांतरण संबंधित जिला पंचायत द्वारा जिले के अंदर ही किये जाने का प्रावधान है।
स्थानांतरित कर अवगत कराने का भी निर्देश
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण के संबंध पत्र का पालन करने का निर्देश जारी किया था पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उन पंचायतकर्मियों को, जो अपने गृह ग्राम पंचायत में पदस्थ है, उनका स्थानांतरण जिले के भीतर की अन्य ग्राम पंचायतों में तत्काल किया जाय। लिये गये निर्णय के पालन में गृह ग्राम पंचायतो में पदस्थ पंचायतकर्मियों का स्थानांतरण अन्य ग्राम पंचायतों नें किया जाकर इस विभाग को अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए लेकिन अधिकारी आजतक उनको गृह पंचायत में ही पदस्थ कर रखे हैं जो समझ से बाहर तो है ही साथ ही शासन के आदेश का अवहेलना भी है ।
अब भी कई सचिव गृह ग्राम पंचायत में है पदस्थ
कबीरधाम जिला पंचायत अंतर्गत चार जनपद पंचायत बोडला, सहसपुर लोहारा, कवर्धा और पंडरिया है । जिसमें अब भी कुछ चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में गृह ग्राम पंचायत के सचिव ही पदस्थ हैं । उनको अन्य जगह पर पदस्थापना नहीं देना अधिकारी के कार्यशैली पर सवालिया निशान पैदा कर रहा है । लोगों में यह भी चर्चा बना हुआ है कि अधिकारी द्वारा उन्हें पंचायतों में परिवाद चलाने के लिए छूट दे दिया है ऐसा भी दिखाई देते है साथ ही हाल ही में होने वाले चुनाव में भी अपना प्रभाव दिखा सकते है ।