कवर्धा , नगरीय निकाय चुनाव 2025 बड़ा रोचक दिखाई दे रहा है। चौंकाने वाले परिणाम आने की संभावना है। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने इंदौरी में पहली बार निकाय चुनाव हो रहे है । अब तक यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होता था । जहां पर कांग्रेस , भारतीय जनता पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । निर्दलीय उम्मीदवार दोनों राजनैतिक पार्टियों को मात देते दिखाई दे रहा है। जिससे उनका समीकरण बिगड़ते दिखाई दे रहा है। भाजपा के लिए विधायक की साख दाव पर लगा हुआ है ।
त्रिकोणीय मुकाबला
नगर पंचायत इंदौरी के अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित हैं जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी से मित्रिन बाई महंगी लाल , कांग्रेस से परमीत कोसले और कांग्रेस के टिकट से वंचित होने पर स्वतंत्र प्रत्याशी रामकली रामसिंह मोहले चुनावी मैदान पर हैं। मित्रीन बाई विधायक भावना बोहरा के करीबी होने के कारण जीत की संभावना जताई जा रही है। सत्ता पक्ष के अध्यक्ष होने से नगर और क्षेत्र विकाश को गति भी मिलता हैं। वही कांग्रेस के परमीत कोसले पार्टी द्वारा थोपा हुआ प्रत्याशी है । कांग्रेस सत्ता से दूर होने के कारण उनकी स्थिति बेहद कमजोर दिखाई दे रहा है। कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार और क्षेत्र में पकड़ मजबूत रखने वाले रामसिंह की पत्नी रामकली मोहले भी चुनावी मैदान में हैं और उनके स्थिति दोनों उम्मीदवार से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है ।
ग्रामीण विचारधारा के है इंदौरीवासी
इंदौरी नगर पंचायत भले ही बन गया है लेकिन अब भी ग्रामीण विचार धारा में है । गांवों में आज भी बड़े बुजुर्गो और समाज प्रमुखों के बातों का सम्मान करते हुए उन्हीं के निर्देश में कार्य किया जाता हैं । नगर पंचायत इंदौरी में रामसिंह का पकड़ मजबूत है साथ ही सभी समाज में उनका पैठ बना हुआ है। रामसिंह भले ही अनुसूचित जाति से आते है लेकिन उनका व्यवहार लोगों में अच्छा होने के कारण समाज प्रमुखों का समर्थन प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस की निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ जिला उपाध्यक्ष जैसे बड़ी जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर चुके है ।जिसका लाभ मिलने का स्पष्ट आसार दे रहा है।
पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता
नगर पंचायत इंदौरी 15 वार्ड में विभाजित है जिसके लिए 15 मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदाता को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो इसका ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा गया है। नगर पंचायत इंदौरी में 2306 पुरुष मतदाता हैं और 2425 महिला मतदाता हैं कुल 4731 मतदाता अपने पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 15 वार्ड पार्षदों के लिए मतदान करेंगे ।