कवर्धा, थाना पंडरिया क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक नितिन तिवारी सहित पुलिस बल के जवानों ने नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर मार्च किया।
फ्लैग मार्च *समरूपारा, गोपी बंद पारा, कुशल बंद पारा* सहित नगर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से होते हुए निकला। पुलिस बल ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया का आश्वासन दिया और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने की अपील की।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना एवं चुनावी माहौल को भयमुक्त बनाए रखना था। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने, अराजकता फैलाने या किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस बल एवं सुरक्षा कर्मियों ने नगर के संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों पर सतर्कता बरतते हुए गश्त की। साथ ही, आमजन से अपील की गई कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी भूपत सिंह, थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक नितिन तिवारी सहित पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।