कालू सलूजा @पांडातराई , नगर के समीपस्थ ग्राम डोंगरिया कलां में जलेश्वर महादेव स्थल पर आज वार्षिक मेला लगेगा मेला स्थल पर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है मेला स्थल पर आकाश झूला मीना बाजार सहित खिलौना कपड़ा खाने-पीने का सामान श्रृंगार और मिठाइयों की दुकान सहित अन्य दुकान सज चुकी है पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मेला स्थल पर अधिक दुकानें पहुंची है बुधवार को मेला है किसान खेती किसानी काकार्य पूर्ण होने के बाद इस मेले का आनंद उठाएंगे अंतिम सीमा तक चारों ओर दुकान लगी हुई है भगवान भोलेनाथ के नाम पर लगने वाले मेले में दूर दराजऊछाला से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं इस मेले की मान्यता दूर-दूर तक है माघी पूर्णिमा में हजारों श्रद्धालु नदी में डुबकी लगाएंगे मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के लोग जुटे हुए हैं वहीं सुरक्षा के लिहाज से मेला स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है ।