कवर्धा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए की जा रही वनरक्षक की सीधी भर्ती के लिए पात्र 41335 अभ्यर्थियों के शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा 22 मई 2023 से 2 जुलाई 2023 तक प्रतिदिन सुबह 06 बजे से कवर्धा स्टेडियम में निर्धारित है। अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र ऑन लाईन जारी कर दिया गया है। कवर्धा वन मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र में प्रत्येक दिवस 1200 अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख एवं दक्षता के लिए प्रवेश द्वार पर पंजीयन किया जाएगा। प्रथम पाली प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक 300 अभ्यर्थी, द्वितीय पाली प्रातः 08 बजे से 09 बजे तक 300 अभ्यर्थी, तृतीय पाली प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक 300 अभ्यर्थी और चतुर्थ पाली शाम 04.30 बजे से 05.30 बजे तक 300 अभ्यर्थी कुल 1200 अभ्यर्थी का प्रति दिवस पंजीयन कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को उपरोक्तानुसार निर्धारित समय अनुसार प्रवेश द्वार पर अनिवार्यतः अपना पंजीयन कराने कहा गया है। निर्धारित समय के पश्चात पंजीयन नहीं किया जाएगा। तत्पश्चात् ऊंचाई एवं सीना माप में पात्र अभ्यर्थियों की क्रमानुसार 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक एवं 200 मीटर दौड़ परीक्षा ली जाएगी।