कवर्धा , जिले में जुआ, सट्टा, आबकारी एवं गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति मनीषा ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया महोदय श्रीमान पंकज कुमार पटेल के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राजपुत चौकी प्रभारी दामापुर सहा. उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में आज दिनांक 21.05.23 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ के टाउन / देहात रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दामापुर बाजार मे आरोपी धनीराम यादव पिता गंगाराम यादव उम्र 36 साल सा. दामापुर चौकी दामापुर थाना कुंडा जिला कबीरधाम को उसके घर के सामने अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब बिकी करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 13 पीवा देशी प्लेन शराब (2340 एम.एल.) कीमती 1040 रु, जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरप्तार किया गया।
इस कार्य में चौकी प्रभारी दामापुर, सउनि रघुवंश पाटिल, प्र. आर. 165 बलदाऊ चंद्रवंशी, आर. 746 शिवा भार्गव, सैनिक 75 खगेश्वर साहु का सराहनीय योगदान रहा है।