BP NEWS CG
अन्यबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

सी जी लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव भाजयुमो

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम के द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया छत्तीसगड़ में बैठी कांग्रेस के सरकार के द्वारा युवाओं के साथ छल करते हुए सीजी लोकसेवा आयोग की परीक्षा में भ्रष्टाचार करते हुए सीजी लोकसेवा आयोग के चेयर मेन टामन सोनवानी के रिश्तेदार और कांग्रेस नेताओ अपने बच्चो और करोड़ों रुपए लेकर डिप्टी कलेक्टर डी एस पी जैसे पदो को बेच देना और आज जो गरीब किसान के बेटा जिनका पिता जी जिंदगी भर मेहनत करता है अपना खून पसीना एक करता है सिर्फ अपने बच्चो के भविष्य को बनाने मेहनत करता है दूसरी तरफ भुपेश बघेल की सरकार इन युवाओं की भविष्य को खराब करते हुए इन पदों को पैसे में बेच दिया जाता है भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीराम साहु जी ने बताया कि सीजी लोकसेवा आयोग में को भ्रस्ताचार किया गया है उस परीक्षा को रद्द करने की मांग की ओर टामन सोनवानी के ऊपर एफ आई आर कर जेल भेजने की मांग किया गया भाजयुमो प्रदेश मंत्री पियूष ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस की सरकार आज यूवा ठगा महसूस कर रहा है आज यूवा के पास पैसा हो तभी लोकसेवा जैसे परीक्षा में सफल हो सकता है आज युवा दिन रात पढ़ाई करके मेहनत करते है और भुपेश बघेल की सरकार इन पदों को पैसे से बेच देते है ये इस प्रदेश की युवाओं के लिए दुर्भाग्य की बात है भारतीय जनता यूवा मोर्चा की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर पंडरिया के पूर्व विधायक संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी कवर्धा के पूर्व विधायक अशोक साहु कवर्धा शहर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सुरेश दुबे भाजयुमो जिला महामंत्री सचिन गुप्ता योगेश चंद्रवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमंग पांडे रवि राजपूत खिलेश्वर साहु प्रियेश शुक्ला विशाल शर्मा ईश्वरी धुर्वे अशोक चंद्रवंशी,तुकेश चंद्रवंशी मनोज वैष्णव राजकुमार मेरावी अजय ठाकुर मिथलेश बंजारे जिला मंत्री नितिश चंद्रवंशी अरविंद हेमचंद चंद्रवंशी सुमित तिवारी उपस्थित थे ।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी -मुख्यमंत्री श्री बघेल

Bhuvan Patel

नक्सली हमले में शाहिद हुए जवानों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

Bhuvan Patel

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति! 3 लाख करोड़ का निवेश, चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा

Gayatri Bhumi

Leave a Comment