BP NEWS CG
अन्यआवश्यकताबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का प्रयास , हथौड़ी से सिर कनपटी में किया वार   12 घण्टे के भीतर (प्रेमी)आरोपी गिरफ्तार।

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
  कवर्धा , डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा समस्त थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। दिनॉंक 30/05/2023 के रात्रि में आरोपी किशन पिता फूलसिंह मंडावी 30वर्ष निवासी ग्राम खडौदा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा अपने प्रेमीका को जो रेंगाखार में किराए के मकान में रहती है जिसे जनपद में रजिस्टर देने वाह नए मोटरसाइकिल खरीद कर दो कहकर विवाद कर हत्या करने की नियत से लोहे के हथौड़े से सिर में कई बार प्राणघातक हमला कर,चोटे पहुंचाई पीड़िता /प्रेमिका की शिकायत पर धारा 307 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पीड़िता जिला अस्पताल कवर्धा में उपचारार्थ भर्ती है। कि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स के कुशल मार्गदर्शन, थाना प्रभारी रेंगाखार दुर्गेश रावटे नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी किशन पिता फुलसिंह मंडाहवी की पतासाजी कर 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रेंगाखार दुर्गेश रावटे, उप निरीक्षक बी.आर. सिन्हा, प्र.आर. 170 बालक दास, आरक्षक दिनेश धुर्वे , अंजोरदास, धनेश नेताम, विजय मेरावी,नरेन्द्र टेकाम,म.आर. सुनीता परते की शामिल थे ।

Related posts

सूदखोर भागवत साहु गिरफ्तार , ₹12 लाख, 92 ब्लैंक चेक, 12 मोटरसाइकिलें, 1 कार और 1 ट्रैक्टर जप्त

Bhuvan Patel

भावना बोहरा ने की मितानिन एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण की घोषणा

Bhuvan Patel

ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में किया गया सील सीसी टीवी और सुरक्षा जवानों द्वारा रखी जा रही निगरानी

Gayatri Bhumi

Leave a Comment