कवर्धा, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध गाँजा बिक्री एवं परिवहन, जुआ, सट्टा के अपराधों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाने में टीम गठित कर क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीरो एवं क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर, थाना क्षेत्र में अपराधिक कृतो को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-25.05.2023 को थाना क्षेत्र के अलग अलग दिशा में टीम रवाना किया गया था। जिसमे बिजली सब स्टेशन के आगे दुल्लापुर रोड ग्राम रबेली के पास नाकाबंदी कर मुखबीर से सूचना प्राप्त कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमे आरोपी होण्डा एस.पी. 125 मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी.- 09 जे.पी.- 2923 के चालक द्वारा अवैध शराब का परिवहन कर रहा था जो पुलिस टीम को देख अपनी मोटरसाइकिल को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। उक्त मोटरसाइकिल के टंकी पर रखे एक राजश्री के नीले रंग के थैले को गवाहों के समक्ष चेक करने पर अवैध शराब कुल 120 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक मे 180-180 एम.एल. कुल 21.600 बल्क लीटर किमती 9600/ रू. तथा घटना मे प्रयुक्त एक लाल काला रंग का होण्डा एस.पी. 125 मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी.- 09 जे.पी.- 2923 किमती 70,000/ रुपये कुल जुमला किमती 79600/रू. को समक्ष गवाहन के मौके से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लेकर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान विवेचना के पाया गया कि आरोपी मोटरसाइकिल चालक द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के नियत से अपने कब्जे में अवैध देशी प्लेन मदिरा शराब रखकर परिवहन कर रहा था। जिस पर वाहन स्वामी की जानकारी जिला परिवहन कार्यालय कबीरधाम से प्राप्त किया गया। वाहन स्वामी संतोष भास्कर के नाम पर होना पाये जाने से संदेही वाहन स्वामी से घटना दिनांक समय के बारे मे बारिकी से पुछताछ किया गया, जो गवाहों के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना दिनांक को स्व्ंय शराब परिवहन करना बताया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक-06.06.2023 को विधिवत गिर0 कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक पी.एस.ठाकुर, स.उ.नि. लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्र.आर. सतीश साहु, आर. तोरन कश्यप, आर. मनोज टण्डन, आर. दिनेश चन्द्रवंशी, एवं समस्त थाना स्टाफ शामिल थे ।