कवर्धा, बोडला विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी निवासी प्रकाश अग्रवाल को कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित और आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवशी ने किया है । प्रकाश अग्रवाल का वनांचल क्षेत्र में लोगो की बीच मजबूत पकड़ है साथ ही इनका कार्यशैली अन्य नेताओं की तुलना में बहुत बढ़िया है । अग्रवाल के संयुक्त सचिव बनाने से क्षेत्र की विकास होने की संभावना है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लाभ होने की संभावना है । प्रकाश अग्रवाल ने क्षेत्रीय विधायक केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया साथ ही पदियादायित्व का जिम्मेदारी पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही । अग्रवाल के संयुक्त सचिव बनने पर वनांचल क्षेत्र चिल्फी , झलमाला , रेंगखार, बोक्करखार, धवाईपानी सहित अन्य ग्रामों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है । क्षेत्रवासियों ने प्रकाश अग्रवाल को बधाई शुभकामनाएं दीं ।