BP NEWS CG
अन्य

लोहारा मंडल की बैठक में संगठन की समीक्षा की जिला महामंत्री संतोष पटेल ने

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow
कवर्धा. सहसपुर लोहारा भाजपा मंडल की कार्यसमिति की बैठक व बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम साहू सामाजिक भवन में संपन्न हुई. इस बैठक मे प्रमुख रूप से जिला महामंत्री संतोष पटेल, संतोष मिश्रा, योगेश साहू, सोहन सिवोपाश्क, हेमंत ठाकुर, कृष्ना साहू ,अशोक पटेल,लालाराम साहू, होरी तिवारी,गिरवर साहू,जलेश्वर वर्मा, संजय साहू,हेमंत साहू,दिवाकर डड़सेना,सुशील निर्मलकर, ईश्वर साहू,धर्मेंद ,खिलेश जंघेल,हुलास गन्धर्व,कृष्ना साहू,जीतू पाली,रिखि राम यादव,शिव लहरे,पद्म पटेल,पारास साहू,कुलेश्वर मानिकपुरी,रोहित साहू,चैनसिंह साहू,लक्षमण कुम्भकार,साहबलाल,डोमन साहू,खोरझरा,चौकी पटेल,सुंदर यादव, धुसू साहू,रामचरन साहू,कृष्ना जंघेल,मोहनु साहू,हुमलाल पटेल,ओमप्रकाश साहू सहित मंडल के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी , बीएलओ , शक्ति केन्द्र प्रभारी इस बैठक मे सम्मिलित हुए। बैठक में जिला महामंत्री संतोष पटेल ने आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. चुनाव के इस दौर में किस तरह संगठन का कार्य करना है इसकी जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा की हम अपना बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे. हर कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथ की चिंता अवश्य करे .पार्टी के काम के साथ अपना बुध सबसे मजबूत करें. बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण साहू ने कहा कि आप लोग मतदाता लिस्ट का पुनरीक्षण कर लीजिए जिनकी मृत्यु हो गई है या जो बाहर चले गए हैं या जिनका स्थानतरण हो गया या शादीशुदा बाहर चले गए हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका नाम देखे और जो नए युवा मतदाता हैं उनका नाम जोड़ने का काम करे. मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते कहा कि युवा मोर्चा को सामने चुनाव को देखते हुए अभी से इस अभियान में पूर्ण
रूप से जुट जाना है। मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने विधानसभा व लोकसभा दोनों ही चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से भिड़ जाने का आव्हान पार्टी कार्यकर्ताओं से किया.

Related posts

अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी , पुलिस ने भेजा जेल

bpnewscg

बाज़ार चारभाठा में बालीबाल मैच उद्घाटन में पहुचे महेश चन्द्रवँशी

bpnewscg

बैगाओ के मूलभूत समस्याओ को करीब से देखे उपमुख्यमंत्री , निराकरण का दिया आश्वासन 

bpnewscg

Leave a Comment