BP NEWS CG
अन्य

हर्षोलास से पूसेरा में मनाया गया आजादी का पर्व , प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत पुसेरा में भी आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में ग्राम पंचायत पुसेरा के सरपंच महेंद्र चंद्राकर ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र , छात्राओं ने प्रभात फेरी निकलकर कर पूरे गांव का भ्रमण किया गया । स्कूली छात्र छात्राओं ने आजादी के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे देश भक्ति गीत, कविता , भाषण और पारंपरिक गीत शामिल थे । इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब पुसेरा के अध्य्क्ष रामलाल चंद्राकर व पूरे टीम ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत भी किया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच महेंद्र चंद्राकर , पंचगण विद्यालय परिवार के शिक्षक देवनाथ पटेल, प्रकाश चंद्रवंशी , चैतन्य साहू ,सविता भारद्वाज अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी , स्कूली छात्र, छात्राओं उपस्थित थे ।

 

 

 

 

Related posts

मंत्री मोहम्मद अकबर ने पार्टी की प्रक्रिया के तहत कवर्धा से टिकट के लिए दिया अपना आवेदन

bpnewscg

मजदूरों का फर्जी कौशल उन्नयन कर केंद्र के पैसों का बंदरबाट किया : संतोष पटेल

bpnewscg

07 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

bpnewscg

Leave a Comment