कवर्धा। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा कवर्धा में आयोजित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कवर्धाके आचार्य पंथ गृंथ मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान आयोजित होगा। श्रीमती बोहरा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वाजारोहण करेंगे। आयोजन की मीनट टू मीनट कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा का पीजी कॉलेज मैदान में 8ः58 बजे आगमन होगा। प्रात 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी होगी। 09ः5 बजे पेरड का निरीक्षण एवं परेट का मार्चपास्ट होगा। 9ः25 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश का वाचन किया जाएगा। 9ः40 बजे स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 10ः15 बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि समारोह स्थल से प्रस्थान करेंगे।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇