BP NEWS CG
बड़ी खबरसिटी न्यूज़

आप प्रत्याशी लोहारा रियासत के राजा खड़गराज सिंह को मिला आदिवासी समाज का समर्थन

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा – आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य राजा खड़गराज सिंह की ताकत जैसे जैसे चुनाव पास आते ही बढ़ने लगी है। लगातार उनके क्षेत्र में घूमने से लोगो से आत्मीयता से मिलने से लगातार राजा के समर्थन में हर वर्ग, हर जाति, हर समाज और धर्म के लोग उनके समर्थन में आगे आ रहे है। इसी कड़ी में आदिवासी समाज के पुरे कवर्धा जिले के समाज प्रमुखो ने सैकड़ो की संख्या में राजमहल पहुंचकर राजा खड़गराज सिंह के समर्थन तन, मन, धन से चुनाव में सहयोग करने की बात कही। बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी समाज के पदाधिकारियों, समाज प्रमुखो ने अपनी राजनितिक विचारधारा से ऊपर उठते हुए राजा खड़गराज सिंह के पक्ष में कार्य करने की बात कही
ज्ञात हो की जितनी भारी संख्या में आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनितिक दलों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी और समाज के जाने पहचाने प्रतिष्ठित चेहरों की उपस्थिति राजमहल सहसपुर लोहारा में देखने को मिली उसे इस चुनाव के समय बहुत बड़ी बात मानी जा रही है क्योंकि इनमें से अधिकाश लोग कांग्रेस, भाजपा, जोगी कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए लोग है। जिससे इसका असर सभी राजनितिक पार्टियों पर पड़ेगा। ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रो में पिछड़ा वर्ग में सहसपुर लोहारा राजपरिवार का बहुत ज्यादा प्रभाव है। लोग राजपरिवार और उसके सदस्यों को अपने बीच का अपना भला चाहने वाला मानते है। और जब जब राजपरिवार का कोई सदस्य चुनाव लडता है तब तब ग्रामीण मतदाता अपनी राजनितिक विचारधारा और राज नीतिक प्रतिब्धता को ताक में रख कर राजपरिवार के समर्थन में मजबूती से खड़ा होते आये है। जिस प्रकार से आदिवासी समाज के जाने पहचाने और नामी चेहरों ने राजा को अपना समर्थन दिया है उससे राजा की स्थिति बहुत मजबूत हो जायेगी। हालांकि इन लोगो ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर कहा की सहसपुर लोहारा राज परिवार हमेशा से जब जब जनता को जरूरत पड़ी है तब तब वो जनता को मार्ग दिखाते हुए उनके साथ खडे होकर तन, मन और धन से सहयोग करते आये है। जब आज राजपरिवार को हमारे साथ और समर्थन की जरूरत है। तों हम कैसे पीछे रह सकते है। इस लिए हर वर्ग, हर जाति, हर समाज और हर धर्म के लोग उनके समर्थन में साथ आएंगे राज परिवार की लड़ाई अब हमारी लड़ाई बन चुकी है। आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह को जिस प्रकार का समर्थन ग्रामीण क्षेत्रो से मिल रहा है उससे राजनितिक रणनीतिकार भी हैरान है। और उन्हें बहुत मजबूत उम्मीदवार मान रहे है

 

Related posts

खानापूर्ति, अवैध चराई करने वाले भेड़ बकरी को एक बिट से दूसरे बिट

bpnewscg

नाबालिक को भगाने वाला पकड़ाया धारा 137(2), 87, 64, 3(5) बी. एन.एस., धारा 04 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही

bpnewscg

महतारी वंदन योजना : 2 लाख 55 हजार 341 महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को

bpnewscg

Leave a Comment