BP NEWS CG
अन्यकवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावसिटी न्यूज़

महिला समूह की महिलाओ से रानी आकांक्षा ने की मुलाकात

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा – आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार की बहू रानी आकांक्षा देवी सिंह ने अपने पति एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह के पक्ष में लगातार लोगो से मिलजुल कर लोगो को पार्टी से जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों को बताते हुए पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है। दिल्ली में मजदूरी का काम करने गये कवर्धा के ग्राम गोठिया इतवारी नारंग आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली में स्कूलों और स्वास्थ्य व्यवस्था में जो सुधार किये है उससे प्रभावित होकर रानी आकांक्षा देवी सिंह के समक्ष राजमहल सहसपुर लोहारा पहुंचकर अपने साथियो के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें मुंशी सतनामी,दीपलेश बंजारे,रामचंद पोर्ते, संतोष पोर्ते,चंद्र कुमार उग्रे,कृष्णा कुर्रे, धर्मेद्र जोशी शामिल है। रानी आकांक्षा देवी सिंह इसके बाद महिला समूह की महिलाओ से मिलने के लिए कवर्धा के रामनगर में महिलाओ के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा कर उन्हें आम आदमी पार्टी के सिद्धांतो एवं उदेश्य और उसके कार्यों को बताया की पहली बार ईमानदार और अच्छी नियत के लोग राजनीति में आये है जो आपको मुद्दों में ना भटका कर आपके बच्चो की शिक्षा, आपके ईलाज और आप को राहत और सुविधा देने की बात करने की सोच के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार कार्य कर रही है। आप अपने बच्चो के भविष्य और अपने भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी में जुड़कर इस देश को विकसित करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर रामनगर की महिलाओ ने जिनमें प्रमुख रूप से द्रोपति साहू,संतोषी साहू,कली साहू ,अंजनी_साहू,पायल साहू,राधिका,संध्या भट्ट,रूपा रजक, रानी चंद्रवंशी एवं अन्य महिलाओ ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कवर्धा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह के पक्ष में जन जन तक पहुंचकर लोगो को जोड़ने की बात कही। इस अवसर पर रानी आकांक्षा देवी सिंह के सरल, सहज और विन्रम व्यवहार से महिलाये बहुत प्रभावित नजर आई।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, जिससे युवा प्राप्त कर सकेंगे अपना लक्ष्य- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त जारी की

Bhuvan Patel

जिले में मुख्य मार्गों एवं चौक चौराहों से घुमंतू पशुओं को हटाने की कार्यवाही की गई 

Bhuvan Patel

बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल  

Bhuvan Patel

Leave a Comment