कवर्धा :- विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुके हैं और प्रथम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुका है । प्रथम दिवस राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से कमल बांधे अधिवक्ता ने नामांकन पत्र खरीद लिया है । कमल बांधे को राष्ट्रीय जनसभा पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है बांधे वर्त्तमान में पार्टी का कबीरधाम जिला अध्यक्ष एवं सौ गवा सतनामी समाज का संयोजक है क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले युवा चेहरा है बांधे पंडरिया विधानसभा के स्थानीय उम्मीदवार भी है । बांध ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गृह ग्राम गौरमाटी व हाई स्कुल शिक्षा थानखम्हरिया और आगे की उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से प्राप्त किया है वर्तमान में तहसील कार्यालय स.लोहारा में एक अधिवक्ता के रूप में सेवा प्रदान कर रहे है ।