कवर्धा , सहसपुर लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह की पत्नी रानी आकांक्षा देवी ने कवर्धा विधानसभा मुख्यालय में अपने पति को विधायक बनाने के लिए शहर के दुकान , आम मतदाताओं और लोगो के घरों में जाकर डोर टू डोर मतदान करने की अपील करते नजर आई । लोगो ने सहसपुर लोहारा रियासत के रानी साहिबा को मतदान करने के लिए आश्वासन दिया ।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दिया गया है । कवर्धा विधानसभा में सात नवंबर को मतदान है । सहसपुर लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान पर है । रानी साहिबा आकांक्षा देवी ने अपने पति खड़ग राज सिंह को अपना मतदान करने के लिए नगरवासियों से निवेदन करते नजर आई । लोगो को आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी साथ ही छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर उपरोक्त सभी योजनाओं को लागू करने का आश्वासन भी दिया।