BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियापांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

नीलकंठ को किसानो ने धान भेंट कर दिया आशीर्वाद, कर्जा माफी से प्रभावित होकर किया कांग्रेस प्रवेश

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव मतदान के लिए अब बस कुछ दिन शेष रह गए हैं। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ निलू चंद्रवंशी का अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी हैं। वही, लोगों से मुलाक़ात करके वे पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांग रहे है।
उम्मीदवार बनते ही जनसम्पर्क और प्रचार प्रसार तेज –
दरअसल, नीलकंठ चंद्रवंशी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं। इसी के चलते क्षेत्र में उन्हें भरपुर स्नेह और समर्थन मिल रहा हैं। उम्मीदवार बनने के बाद से नीलकंठ चंद्रवंशी ने क्षेत्र में जनसम्पर्क और प्रचार प्रसार तेज कर दिया हैं।
आज यहाँ पहुंचे निलकंठ –
इसी दौरन वे ग्राम खैरझिटी, सेमरिया, मोहतारा, बगदई, ग्राम सेमरिया, ग्राम उलट, गेंदपुर, अमलीडीह, कौड़िया, ग्राम बंधी पहुंचे, जहां कांग्रेस के पक्ष में लोगों का आपार समर्थन दिखा। वही, ग्राम सेमरिया में शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात की।
– ग्राम खैरझिटी में रामसजीवन, मोहन कौशिक, आशाराम मरकाम, सत्रोहन कौशिक, गंगाधर ध्रुवेl
– ग्राम मोहतरा में अर्जुन कौशिक, श्यामलाल कौशिक, सरजू कौशिक, तुलसी कौशिक, खेलु कौशिक।
– ग्राम बगदई में प्रभु नेताम, जगदेव नेताम, ओंकार छेदैहा, पूरन ध्रुवे उपस्थित रहें।
– ग्राम उलट में मुकेश राजपूत, ताकेश्वर कौशिक, निखिल कौशिक, लाकेश्वर कौशिक, विकाश कौशिक, टिकेश्वर कौशिक, तीरथ कौशिक।
– ग्राम गेंदपुर मे राजाराम रजक, जीवन डांडे, महेश राजपूत, राजेश साहू, जितेन राजपूत।
– ग्राम अमलीडीह मे रामपाल साहू, कोंदा निषाद, मोहन साहू, आजू साहू, अनंत राम साहू और ग्राम कौडिया मे भरत चंद्राकर, सुखदेव ध्रुवे, नीलकंठ चंद्राकर, दुखित चंद्राकर, दुकलहा चंद्राकर उपस्थित रहे।
– ग्राम बंधी में बाबूलाल साहू, फिरंता साहू, विनोद शर्मा, तुलसी साहू उपस्थित रहे।
बता दे पंडरिया क्षेत्र का ऐसा कोई स्थान नही हैं, जहां जनता, किसान, युवा और महिलायें कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित ना हो। निलकंठ भी लोगों को भूपेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की आग्रह कर रहें ताकि छत्तीसगढ़ इसी तरह प्रगति की ओर बढ़ता रहें। वही, जनसंपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुन रहें हैं और लोगों को सरकार बनते ही समस्या हल करने का आश्वासन दे रहें हैं।
वही, आज गांव के किसानों ने निलू को धान की टोकरी व नारियल भेंट कर आशीर्वाद दिए है और भूपेश सरकार से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया है।
ग्राम खैरझिटी (मुंगेली डीह)
1 शिवकुमार धुर्वे पूर्व सरपंच
2 आशाराम मरकाम
3 शत्रुहन कौशिक
4 सालिक राम नेताम
5 गंगाधर धुर्वे
6 लखन कौशिक
7 पलटन नेताम

 

 

Related posts

स्वर्णकार समाज द्वारा नव पदाधिकारियों का अभिनंदन तथा होली मिलन समारोह संपन्न।

bpnewscg

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भगवा झंडा दिखा कर कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक पद यात्रा का शुभारंभ किया और भगवा ध्वज लेकर पदयात्र में शामिल हुए

bpnewscg

भारतीय डाक कवर्धा उपसंभाग द्वारा किया गया कुंडा, पंडरिया में डाक चौपाल का आयोजन 

bpnewscg

Leave a Comment