BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियापांडातराईसमाचारसिटी न्यूज़

विधायक लापता नही अब सभी मंडल में होगी विधायक कार्यालय…भावना बोहरा

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

कवर्धा , विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के द्वारा शिकायत किया जाता है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक क्षेत्र से व लोगो की समस्याओं से दूर हो जाते है । जिस पर भारतीय जनता पार्टी पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी भावना बोहरा ने मतदाताओं को अस्वस्थ करते हुए कही कि सात नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान कर मुझे विधायक बनाइए ,मैं पंडरिया विधानसभा के सभी मंडल कार्यालयों में विधायक कार्यालय खोलकर रखुंगी जिससे आप लोगों को शिकायत अथवा किसी प्रकार की कार्य होने संबंधी निदान यहां से प्रदान किया जाएगा जिससे विधायक से होने वाले कार्य की पूर्ति होगी वहीं शिकायत का मौका नही दूंगी ।

        पंडरिया विधानसभा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भावना बोहरा ने आगे कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैनें यह भी महसूस किया कि क्षेत्रवासियों को अपनी मूलभूत सुविधाओं आवश्यकताओं एवं समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉक व जिला मुख्यालय जाने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपकी इस पीड़ा व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए “जनसेवा ही भावना” सेवा सुविधा केंद्र पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत पंडरिया, पांडातराई, इंदौरी, दुल्लापुर, कुंडा, कुकदुर एवं रणवीरपुर मंडल में स्थापित किये जाएंगे। सेवा केंद्र आप सभी की मूलभूत से लेकर आवश्यक सेवाओं तथा आपके गाँव, गली, मोहल्ले एवं क्षेत्र में व्याप्त हर समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए समर्पित रहेगा, जिससे आपके जिला अथवा ब्लॉक मुख्यालय आने-जाने के समय की बचत होगी तथा आपको मानसिक व आर्थिक संबल मिलेगा।

 

 

 

Related posts

पंडरिया के लिम्हाई पुर में जलजीवन मिशन योजना हाल बेहाल , गुणवत्ता दरकिनार 

bpnewscg

पूर्व मंत्री मो.अकबर हिन्दू दत्तक ग्रहण एवं भरण पोषण अधिनियम पढने के बजाय हलाल कानून के बारे में पढ़े – अधिवक्ता पोखराज परिहार

bpnewscg

रुक्मणी विवाह मे भक्तों ने पखारे पैर और सुदामा चरित्र पर आंखे हुई नम

bpnewscg

Leave a Comment