BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियाबड़ी खबरसमाचार

नीलकंठ चंद्रवंशी का पंडरिया विधानसभा में धुआधार जनसंपर्क

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा । छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी बहुत ही तेजी से चुनावी प्रचार में लगे हैं। उनको मिलता जन समर्थन देख साफ नजर आ रहा हैं कि उनकी जनता में कितनी मजबूत पकड़ हैं। हर इलाके में नीलकंठ जहां पहुंचते हैं, किसान भाई – बहन बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहें हैं।
नीलकंठ भी कहते हैं कि “हल चलाकर मैने किसानीं किया व किसानों की परेशानी को समझता हूं” कांग्रेस की सरकार जैसे ही बनती हैं, तो हमारी प्राथमिकता किसानों का कर्जा माफी ही होगा।
अपने धुआंदार प्रचार के बीच नीलकंठ चंद्रवंशी जनसंपर्क करने ग्राम रहमान कांपा, बिरकोना, केशली गोडान, पाढ़ी, गंगपुर, घोघरा कला, खैरझिटी पुराना, लिम्हई, सेमरहा और देवसरा पहुंचे। वही नीलकंठ ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने किसान परिवार में जन्म लिया, खेती किसानी करना मेरा काम रहा हैं, जिस तरह किसानों को परेशानियां रहती है उन सभी परेशानियों को भली भांति समझ सकता हूँ।
भाजपा पर साधा निशाना –
जिन लोगों ने बंगलो में रहकर अपना राजनीति शुरू की हैं। ऐसे उद्योगपति परिवार के लोगों के झांसा में नही आना है। “किसान हमारी पहचान है, किसानों से हमारी सरकार बनी है” उद्योगपति वाले किसानों के दु:ख दर्द और पीड़ा क्या जानेंगे? किसानों की कर्जा माफी करने के बाद अब भाजपा वालो के पेट में दर्द हो रहा है, क्योंकि भाजपा नही चाहती है कि एक किसान परिवार व आदिवासी परिवार सुख शांति से अपना जीवन जी पाएं।
अब तक कई ऐलान –
वही अब छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहक को उसकी राशि के साथ-साथ 4000 बोनस भी मिलेगा। प्रदेश के सभी स्कूलों व महाविद्यालयो में KG-2 से PG तक के लिए मुक्त शिक्षा दी जाएगी। भूपेश सरकार ने पिछले पंचवर्षी में कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो “किसानों का कर्ज़ा माफ करेंगे व हमनें किसानो का कर्ज़ा माफ़ किया।
भूपेश बघेल सरकार ने इस बार भी किसानों का कर्ज़ा माफ़ करने की घोषणा की। उन्होंने ये भी कहा कि मे जिनके पास जमीन नहीं है उनको हमारी सरकार 7000 देती थी, लेकिन अब 10000 रूपये देगी।
पंडरिया के लिए रहूंगा हमेशा –
नीलकंठ चंद्रवंशी ने बड़ी भावुकता से कहा कि पंडरिया के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। यहां होने वाली हर समस्याओं का हल आपके आशिर्वाद से निकालूंगा। वही, धान काटने के बाद चना बोने की तैयारी में किसान हैं। इससे पहले खेत जुताई करते कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ नजर आएं। नीलकंठ ने कहा कि आप लोगों का असीम स्नेह, समर्थन व साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत व जमापूंजी हैं। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।
प्रियंका गांधी ने आज की कई घोषणा
नीलकंठ ने बताया कि आज प्रियंका गांधी ने कई घोषणा की हैं, जिसे आप सबको जानना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना में गैस रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश के 49 लाख 63 हजार बिजली उपभोक्ताओं में से 42 लाख उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 200 यूनिट से कम है, उनका पूरा बिल माफ होगा। बाकी को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त।
महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह का कर्ज माफ किया जाएगा।
महिलाओं सक्षम योजना अंतर्गत लिए गए ऋण माफ।
1000 ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनेंगे। अभी 300 पार्क हैं।
राज्य के सभी 6000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों को आत्मानंद में अपग्रेड किया जाएगा।
सड़क दुर्घटना और अन्य आकस्मिक दुर्घटना में निशुल्क सहायता छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए।
परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6000 मालिकों के 2018 से बकाया टैक्स माफ।
इनकी रही मौजूदगी –
इस मौके पर ग्राम रहमान कांपा में राधु सिंह पंद्राम, केजौ सिंह पंद्राम, महत्तम सिंह यादव, दुलार यादव, रामस्वरूप यादव।
ग्राम बिरकोना में संजय जांगड़े, रामगोपाल कुर्रे, कमल गायकवाड़, भगवान दास बारमते, गुलाबचंद कुर्रे।
ग्राम केशली गोडान में जागेश पटेल, हुकुम धुर्वे, जला पटेल, तुलसी धुर्वे।
ग्राम पाढ़ी में मोहित टेकाम, भैयालाल पटेल, पंचराम पटेल, धनी पटेल।
ग्राम गंगपुर राजकुमार यादव, रमेश मेरावी, निहाली यादव, नरेश मेरावी, दुर्गेश मेरावी।
ग्राम घोघरा कला में करण पटेल, लालाराम पटेल, ओमप्रकाश पटेल, दुखीराम मरकाम।
ग्राम खैरझिटी पुराना में भोला जयसवाल, अरुण जयसवाल, गौतम जयसवाल, सालिक जयसवाल।
ग्राम लिम्हई में कमल किशोर सिंदाराम, जलेहावर धुर्वे, दिलुराज धुर्वे, देवश्याम, अजय कुर्रे।
ग्राम सेमरहा में विनोद उइके, अजीत जोगी, पारस पोर्ते, गौतम पोर्ते।
ग्राम देवसरा में धनीराम तिलगाम, बोधन सिंह मोंगरे, घनश्याम मेरावी, बलराम सिंह बघेल उपस्थित रहे l

 

 

 

 

Related posts

नक्सलियों और पुलिस के बीच फायरिंग, चिल्फी क्षेत्र का मामला

bpnewscg

शराब बेच रहा आबकारी, पकड़कर कार्यवाही कर रहा पुलिस 

bpnewscg

कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने राजधानी में जीते मेडल

bpnewscg

Leave a Comment